IND vs AUS 5th T20: जसप्रीत बुमराह गाबा में रच सकते हैं इतिहास, बन जाएंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

IND vs AUS 5th T20: जसप्रीत बुमराह के नाम फिलहाल 79 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 99 विकेट हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 विकेट लेते ही वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे

IND vs AUS 5th T20: जसप्रीत बुमराह के नाम फिलहाल 79 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 99 विकेट हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 विकेट लेते ही वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs AUS 5th T20: जसप्रीत बुमराह गाबा में रच सकते हैं इतिहास, बन जाएंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

IND vs AUS 5th T20: जसप्रीत बुमराह गाबा में रच सकते हैं इतिहास, बन जाएंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

IND vs AUS 5th T20: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज यानि 8 नवंबर को एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को 5 मैच की टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेलने वाले हैं, ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में सिर्फ एक विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे कर लेंगे. ऐसा करते ही एक खास उपलब्धि उनके नाम के साथ जुड़ जाएगी. 

Advertisment

जसप्रीत बुमराह रच सकते हैं इतिहास 

दरअसल, जसप्रीत बुमराह के नाम फिलहाल 79 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 99 विकेट हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 विकेट लेते ही वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. इसके साथ ही वह तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय भी बन जाएंगे. बुमराह ने 50 टेस्ट मुकाबलों में 226 और 89 वनडे इंटरनेशनल में 149 विकेट लिए हैं. 

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय 

इसके साथ ही आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 79 मुकाबलों की 77 पारियों में 18.11 की औसत से 99 विकेट लिए हैं. इस मामले में नंबर-1 पर अर्शदीप सिंह हैं, बाए हाथ के इस गेंदबाज ने 67 टी20 इंटरनेशनल मैच में 18.59 औसत क साथ 105 विकेट लिए. इसके अलावा तीसरे नंबर पर हार्दिक पंड्या हैं, उन्होंने 120 मुकाबलों में 98 विकेट झटके हैं. युजवेन्द्र चहल और भुवनेश्वर कुमार के नाम क्रमश: 96 और 90 विकेट है. 

सीरीज जीतने की दहलीज पर भारत 

ऑस्ट्रेलिया में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम टी20 सीरीज जीतने की दहलीज पर खड़ी है. 5 मैच की इस टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. फिर दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेटों से बाजी मारी. फिर तीसरे और चौथे मुकाबले में भारत ने क्रमश: 5 और 48 रन से जीत दर्ज की. अब 5वें टी20 जीतकर भारत सीरीज अपने नाम करना चाहेगा, अगर हार भी जाते हैं तो ट्रॉफी शेयर की जाएगी. 

यह भी पढ़ें - Richa Ghosh Grand Welcome: सिलीगुड़ी में ऋचा घोष का हुआ भव्य स्वागत, उमड़ी भीड़ ने ऐसे किया चैंपियन को सलाम, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें - IND vs AUS 5th T20I: बल्लेबाज या गेंदबाज, किसकी मदद करेगी गाबा की पिच? जहां खेला जाएगा 5वां टी-20 मैच

यह भी पढ़ें - Abhishek Sharma: इतिहास रचने की कगार पर हैं अभिषेक शर्मा, सिर्फ इतने रन बनाते ही बना लेंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs AUS T20I Series ind vs aus t20 ind vs aus Jasprit Bumrah records jasprit bumrah
Advertisment