/newsnation/media/media_files/2025/11/08/abhishek-sharma-world-record-fastest-batter-to-reach-1000-t20i-runs-2025-11-08-13-59-25.jpg)
Abhishek Sharma World Record fastest batter to reach 1000 t20i runs
Abhishek Sharma World Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैदान पर ओपनिंग करने आए भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 11 रन बनाते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. अभिषेक सबसे तेज 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव को इस मामले में पीछे छोड़ा है.
अभिषेक शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा जब-जब मैदान पर उतरते हैं, तब-तब सभी की नजरें उनपर टिकी रहती हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेले जा रहे पांचवें टी-20 मैच में अभिषेक ने 11 रन बनाते ही इतिहास रच दिया है. वह गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
उन्होंने इस मामले में अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 573 गेंदों में 1000 रन के आंकड़े को छूआ था. अभिषेक की बात करें, तो उन्होंने 528 गेंदों में ये मुकाम हासिल कर लिया है.
𝘼𝙗𝙝𝙞𝙨𝙝𝙚𝙠 𝘼𝙨𝙘𝙚𝙣𝙙𝙨 🔝
— BCCI (@BCCI) November 8, 2025
1️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ T20I runs and counting for the swashbuckling Abhishek Sharma. 👏
He also becomes the second-fastest #TeamIndia batter to achieve this feat 🔥#AUSvIND | @IamAbhiSharma4pic.twitter.com/60OCsf5rJA
विराट कोहली से पीछे हैं अभिषेक शर्मा
जहां एक ओर गेंदों के मामले में अभिषेक शर्मा सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, अगर बात करें, पारियों के हिसाब से सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर्स की, तो इस लिस्ट में अभिषेक दूसरे नंबर पर आ पहुंचे हैं. नंबर-1 पर विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने 27 पारियों में ये माइलस्टोन हासिल किया था. जबकि अभिषेक ने 28 पारियों में ये आंकड़ा छूआ है. सबसे कम पारियों में एक हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज:-
27 विराट कोहली
28 अभिषेक शर्मा
29 केएल राहुल
31 सूर्यकुमार यादव
40 रोहित शर्मा
आपको बता दें, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में एक हजार टी-20 रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड मलान के नाम पर दर्ज है. मलान ने महज 24 पारियों में ये माइलस्टोन हासिल किया था.
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant Retired Hurt: 3 गेंद पर 3 बार लगी चोट, फिर ऋषभ पंत ने दर्द से कराहते हुए छोड़ दिया मैदान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us