/newsnation/media/media_files/2025/11/08/rishabh-pant-had-to-walk-off-retired-hurt-on-day-3-during-india-a-vs-south-africa-a-2nd-unofficial-test-2025-11-08-11-47-57.jpg)
Rishabh Pant had to walk off retired hurt on Day 3 during india a vs south africa a 2nd unofficial test
Rishabh Pant Retired Hurt: साउथ अफ्रीका ए के साथ खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में भारत के कप्तान ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर आ गए हैं. मैच के तीसरे दिन के पहले ही सेशन में ऋषभ पंत को लगातार 3 बार चोट लगी, जिसके बाद वह दर्द से कराहते नजर आए. फिजियो मैदान पर आए और फिर पंत ने रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ दिया.
ऋषभ पंत को कैसे लगी चोट?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्लीलेंस मैदान पर खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं. इस मैच में जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए, तब साउथ अफ्रीका-ए के तेज गेंदबाज त्शेपो मोरेकी की 3 गेंदों पर 3 बार चोट लगने से ऋषभ पंत दर्द से कराहने लगे.
पहली गेंद उनके हलमेट पर लगी. फिर त्शेपो मोरेकी की एक गेंद ऋषभ पंत की बाएं हाथ की कोहनी पर लगी. फिर भी उन्होंने खेलना जारी रखा, लेकिन इसके बाद तीसरी गेंद उनके पेट पर जाकर लगी और वह दर्द से कराहने लगे. फिजियो मैदान पर आए और उन्होंने पंत की जांच की और फिर पंत को मैदान छोड़कर जाना पड़ा. इस तरह 22 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का की मदद से 17 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए.
— Harsh alt (@Missing_You_Ash) November 8, 2025
टीम इंडिया की बढ़ेगी चिंता
ऋषभ पंत के चोटिल होकर बाहर जाने पर पिछली पारी में शतक लगाने वाले ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी के लिए आए. हालांकि, अब ऋषभ की इंजरी से टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई होगी.
दरअसल, 14 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, जिसका हिस्सा ऋषभ पंत भी हैं. ऐसे में अब यदि पंत को कोई गंभीर चोट लगी, तो उनका टेस्ट सीरीज खेलना मुश्किल हो जाएगा. हालांकि, अब तक पंत की इंजरी पर कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: India A vs South Africa A: साउथ अफ्रीका के सामने अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाए केएल राहुल, इतने रन बनाकर हुए आउट
ये भी पढ़ें: Tilak Varma Birthday: कितने अमीर हैं तिलक वर्मा, इन जरियों से करते हैं मोटी कमाई, जानिए कितनी है नेट वर्थ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us