Asia Cup Trophy: एशिया कप ट्रॉफी को लेकर BCCI सचिव का आया बड़ा बयान, मोहसिन नकवी से जल्द सुलझ सकता है मामला

Asia Cup Trophy: एशिया कप ट्रॉफी को लेकर BCCI सचिव देवजीत सैकिया का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही मोहसिन नकली के साथ एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा सुलझ सकता है.

Asia Cup Trophy: एशिया कप ट्रॉफी को लेकर BCCI सचिव देवजीत सैकिया का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही मोहसिन नकली के साथ एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा सुलझ सकता है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Asia Cup Trophy Big Update

Asia Cup Trophy Big Update

Asia Cup Trophy: भारतीय टीम ने 28 सितंबर को फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इतने समय बाद भी टीम इंडिया को अब तक ट्रॉफी नहीं मिली है. इसी बीच बीसीसीआई सचिव देवजीत देवजीत सैकिया ने ट्रॉफी को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है.

Advertisment

सचिव देवजीत सैकिया और मोहसिन नकवी की हुई मुलाकात

दुबई में हाल में आईसीसी मीटिंग हुई. इस मीटिंग के लिए बीसीसीआई (BCCI) सचिव देवजीत सैकिया भी दुबई पहुंचे हुए थे. इस दौरान देवजीत सैकिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चीफ मोहसिन नकवी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद देवजीत सैकिया ने कहा कि जल्द ही अब ट्रॉफी को लेकर उचित समाधान निकालने की बात सामने आई है.

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने PCB चीफ मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) के साथ हुई मीटिंग को लेकर समाचार एजेंसी PTI को दिए अपने बयान में कहा कि मैं ICC की ऑफिसियल और ऑनआफिसियल दोनों मीटिंग का हिस्सा था. इस मीटिंग में पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी भी मौजूद थे. आईसीसी की ऑफिसियल मीटिंग के दौरान ट्रॉफी को लेकर जारी विवाद एजेंडे का हिस्सा नहीं था. 

BCCI सचिव और PCB चीफ के बीच सकारात्मक रही बातचीत

देवजीत सैकिया ने आगे कि कि इसके बाद आईसीसी के एक सीनियर अधिकारी और पदाधिकारी की मौजूदगी में मेरी और पीसीबी चीफ की एक अलग मीटिंग हुई, जिसमें बातचीत काफी बेहतर रही और इसके बाद अब जल्द ही ट्रॉफी को लेकर जारी इस विवाद को कोई बेहतर समाधान निकाला जाएगा.

ACC हेडक्वार्टर में रखी हुई है एशिया कप की ट्रॉफी

एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी दुबई स्थित ACC के हेडक्वार्टर में रखे हुए हैं. उन्होंने सभी को साफ निर्देश दिया है कि उनके इजाजत के बिना ट्रॉफी को कहीं नहीं ले जाया जाए. वहीं अब बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया के बयान से लग रहा है ट्रॉफी को लेकर गतिरोध जल्द ही खत्म हो सकता है और टीम इंडिया को ट्रॉफी मिल सकती है. 

यह भी पढ़ें:  Team India Next Series: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद किसके साथ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल

bcci Mohsin Naqvi Asia Cup Trophy
Advertisment