/newsnation/media/media_files/2025/11/08/quinton-de-kock-2025-11-08-18-28-35.jpg)
Quinton de Kock
PAK vs SA 3rd ODI: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुना. वहीं रिटायरमेंट से वापसी करने वाले साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया. उन्होंने विराट कोहली और केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया.
क्विंटन डी कॉक ने कोहली और विलियमसन को छोड़ा पीछे
पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने वनडे में अपने 7000 रन पूरे किए. इसी के साथ वो वनडे में सबसे कम पारियों में 7 हजार रन के आंकड़े पूरा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. डी कॉक ने सिर्फ 158 पारियों में इस आंकड़े को छूआ है. उन्होंने इस विराट कोहली और केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली ने 161 पारियों में और केन विलियमसन ने 159 पारियों में वनडे में 7000 रन के आंकड़े को पूरा किया था. वहीं इस विस्ट में पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला हैं, जिन्होंने 150 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: Asia Cup Trophy: एशिया कप ट्रॉफी को लेकर BCCI सचिव का आया बड़ा बयान, मोहसिन नकवी से जल्द सुलझ सकता है मामला
वनडे में सबसे कम पारियों में 7000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी:
हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) - 150 पारी
क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका) - 158 पारी
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) - 159 पारी
विराट कोहली (भारत) - 161 पारी
एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका) - 166 पारी
जो रूट (इंग्लैंड) - 168 पारी
डी कॉक ने इस सीरीज में किया शानदार प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की इस वनडे सीरीज में क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. उन्होंने 3 पारियों में 119.50 के औसत से कुल 239 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक निकला है. दूसरे वनडे मैच में डी कॉक ने 123 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 5th T20I: भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जीता 2-1 से टी20 सीरीज, सूर्या और गंभीर की जोड़ी ने कर दिया कमाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us