/newsnation/media/media_files/2025/11/09/pak-vs-sa-3rd-odi-pakistan-beat-south-africa-by-7-wickets-2025-11-09-07-31-11.jpg)
PAK vs SA 3rd ODI: तीसरे ODI में 25.1 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का काम-तमाम, पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज
PAK vs SA 3rd ODI: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई वनडे सीरीज का समापन हो गया है. बीते शनिवार यानि 8 नवंबर को शृंखला का आखिरी मैच फैसलाबाद में खेला गया. मेजबानों ने इस मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 143 रन बनाए. इसका जवाब देते हुए पाक टीम ने 3 विकेट गंवाए, लेकिन महज 25.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 2-1 से वनडे सीरीज भी अपने नाम की.
अच्छी शुरुआत के बावजूद फ्लॉप दक्षिण अफ्रीका
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला प्रोटियाज कप्तान मैथ्यू ब्रीत्ज़के का ही था. शुरू के पहले 14 ओवर दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में रहे क्योंकि क्विंटन डिकॉक (53) और लुआन ड्रे प्रेरोरियस (39) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की. लेकिन इसके बाद अफ्रीकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. 106 से लेकर 143 के भीतर यानि सिर्फ 37 रन के में 8 विकेट गिर गए. टोनी डिजॉर्जी (2), मैथ्यू ब्रीत्ज़के (16), रूबिन हरमन (1), डोनावन फरेरा (7) और कॉर्बीन बॉश (3) पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए.
अबरार अहमद ने लिए 4 विकेट
पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया. उनके अलावा शाहीन शाह अफरीदी ने 4.5 ओवर की गेंदबाजी में 18 रन खर्च कर 2 बल्लेबाजों को चलता किया. आगा सलमान की स्पिन गेंदबाजी भी पाक टीम के काम आई, उन्होंने 18 रन देकर 2 विकेट हासिल की, मोहम्मद नवाज के खाते में भी 2 सफलताएं आई.
25.1 ओवर में जीता पाकिस्तान
144 के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई. नांद्रे बर्गर ने फखर जमान (0) को दूसरी ही गेंद पर चलता कर दिया. इसके बाद सैम अयूब और बाबर आजम (27) के बीच 65 रन की साझेदारी हुई. पाक टीम का तीसरा विकेट अयूब के रूप में 130 के संयुक्त स्कोर पर गिरा, लेकिन तब तक वह 70 गेदो में 77 रन बनाकर अपना काम कर चुके थे. सिर्फ 25.1 ओवर में पाकिस्तान ने 144 रन बनाकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया.
यह भी पढ़ें - Asia Cup Trophy: एशिया कप ट्रॉफी को लेकर BCCI सचिव का आया बड़ा बयान, मोहसिन नकवी से जल्द सुलझ सकता है मामला
यह भी पढ़ें - Richa Ghosh Appointed as DSP: ऋचा घोष बंगाल पुलिस में बनीं DSP, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सौंपा नियुक्ति पत्र
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us