Richa Ghosh Appointed as DSP: ऋचा घोष बंगाल पुलिस में बनीं DSP, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सौंपा नियुक्ति पत्र

Richa Ghosh Appointed as DSP: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 चैंपियन टीम इंडिया की हिस्सा रही ऋचा घोष को पश्चिम बंगाल पुलिस में DSP बनाया गया है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा.

Richa Ghosh Appointed as DSP: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 चैंपियन टीम इंडिया की हिस्सा रही ऋचा घोष को पश्चिम बंगाल पुलिस में DSP बनाया गया है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा.

author-image
Roshni Singh
New Update
Richa Ghosh

Richa Ghosh

Richa Ghosh Appointed as DSP: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की चैंपियन खिलाड़ी ऋचा घोष अब बंगाल पुलिस में सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) बन गई हैं. शनिवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा और बंगभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया. इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और महिला टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और कप्तान झूलन गोस्वामी जैसे दिग्गज मौजूद रहे.

Advertisment

ऋचा घोष ने फाइनल में खेली थी अहम पारी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 (Women World Cup 2025) का खिताब जीता था. भारतीय महिला टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. फाइनल मैच में ऋचा घोष ने 24 गेंदों पर 34 रनों की अहम पारी खेली थीं. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए थे और टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने पर क्या बोले अभिषेक शर्मा? जोश हेजलवुड के लिए कह दी ये बड़ी बात

वर्ल्ड कप 2025 में शानदार रहा ऋचा घोष का प्रदर्शन

ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुछ अहम पारी खेलीं और कुल 235 रन बनाईं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा. टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम योगदान देने के लिए ऋचा घोष को बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने 34 लाख रुपये और सोने के बल्ला और गेंद का रेप्लिका (प्रतिकृति) देकर सम्मानित किया.

शनिवार, 8 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऋचा घोष को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) और झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) भी मौजूद रहीं.

यह भी पढ़ें: PAK vs SA 3rd ODI: क्विंटन डी कॉक ने कोहली-विलियमसन को छोड़ दिया पीछे, ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे खिलाड़ी

Mamata Banerjee Richa Ghosh DSP richa ghosh
Advertisment