Tilak Varma: शेक से नहलाया, मुंह पर पोता केक, तिलक वर्मा के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा

Tilak Varma Birthday Celebration: भारतीय स्टार क्रिकेटर तिलक वर्मा ने 8 नवंबर को अपना 23वां जन्मदिन मनाया, जिसे पूरी टीम ने मिलकर शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया है.

Tilak Varma Birthday Celebration: भारतीय स्टार क्रिकेटर तिलक वर्मा ने 8 नवंबर को अपना 23वां जन्मदिन मनाया, जिसे पूरी टीम ने मिलकर शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Tilak Varma birthday celebration video goes viral on social media cake cutting

Tilak Varma birthday celebration video goes viral on social media cake cutting

Tilak Varma Birthday Celebration: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर तिलक वर्मा ने 8 नवंबर को अपना 23वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में थे, जहां टी-20 आई सीरीज का आखिरी मैच खेला गया था. मगर, तिलक वर्मा के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि तिलक के बर्थडे में कितनी मौज-मस्ती हुई है और खासतौर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिलक का क्या हाल किया है.

Advertisment

Tilak Varma के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल

बर्थडे सेलिब्रेशन में मौज-मस्ती तो होती ही है, लेकिन तिलक वर्मा (Tilak Varma) के बर्थडे सेलिब्रेशन का जो वीडियो सामने आया है, उसमें आप देख सकते हैं कि जन्मदिन को किस तरह से मनाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले तो कप्तान सूर्यकुमार यादव एक शेक लेकर आते हैं, जिसे तिलक के बालों में डालते हैं. 

फिर वह केक उनके चेहरे, बाल और शरीर पर लगा देते हैं और फिर इतने से भी उनका मन नहीं भरता, तो सूर्या केक में उनका मुंह घुसा देते हैं. इतना ही नहीं, इस बीच उनकी टीम के कुछ साथी खिलाड़ी तो इस नजारे को देखकर इंज्वॉय करते हैं और तालियां बजाते हैं. जबकि कुछ उनकी केक पुताई में शामिल हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: India vs South Africa: ध्रुव जुरेल के 2 शतकों ने बढ़ाई इस खिलाड़ी की चिंता, प्लेइंग-11 से बाहर होना लगभग हो गया तय

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कैसा रहा Tilak Varma का प्रदर्शन?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई, जिसका हिस्सा तिलक वर्मा भी रहे. कैनबरा में खेले गए पहले टी-20 मैच में तो तिलक की बल्लेबाजी ही नहीं आई, क्योंकि वो मैच वॉशआउट हो गया था. वहीं, दूसरे मैच में वह शून्य पर आउट हो गए. तीसरे मैच में उन्होंने 29 रन बनाए और चौथे मैच में वह 5 रन पर ही आउट हो गए. आखिरी और पांचवें टी-20 मैच में उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था.

ये भी पढ़ें: New Zealand vs West Indies: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 रन से दी मात, ये खिलाड़ी रहा मैच का हीरो

Tilak Varma
Advertisment