New Zealand vs West Indies: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 रन से दी मात, ये खिलाड़ी रहा मैच का हीरो

New Zealand vs West Indies: वेस्टइंडीज के साथ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर ली है.

New Zealand vs West Indies: वेस्टइंडीज के साथ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर ली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
New Zealand vs West Indies

New Zealand vs West Indies

New Zealand vs West Indies: वेस्टइंडीज के साथ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर ली है. कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रनों का लक्ष्य तय किया था, जिसके जवाब में कैरेबियाई टीम 168 रन पर ही ऑलआउट हो गई. नतीजन, न्यूजीलैंड ने 9 रन से जीत दर्ज कर ली है.

Advertisment

न्यूजीलैंड ने दिया था 178 रनों का लक्ष्य

तीसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए. जहां, न्यूजीलैंड के लिए डेवॉन कॉन्वे ने सबसे बड़ी पारी खेली, जो 34 गेंद पर 56 रन बनाकर रन आउट हुए. उनके अलावा डेरिल मिचेल ने 24 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली, रचिन रवींद्र ने 15 गेंद पर 26 रन और टिम रॉबिन्सन ने 21 गेंद पर 23 रन की पारी खेली. वहीं, माइकल ब्रेसवेल ने 10 गेंद पर 11 रन की पारी खेली. इसके अलावा बाकी के 6 बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर से आगे नहीं बढ़ पाए.

168 पर ऑलआउट हुई कैरेबियाई टीम

न्यूजीलैंड के दिए 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 19.5 ओवरों में 168 के स्कोर पर ऑलआउट हुई. कैरेबियाई टीम के लिए सबसे बड़ी पारी रोमानियो शेफर्ड ने खेली, जो 34 गेंद पर 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शमर स्प्रिंगर 20 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली. वहीं, एलिक अथंजे 23 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली. इस तरह पूरी टीम 168 पर ही ऑलआउट हो गई और न्यूजीलैंड ने 9 रन से मैच जीत लिया.

ईश सोढ़ी को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ कीवी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. जैकब डफी और ईश सोढ़ी ने 3-3 विकेट झटके. वहीं, काइल जैमिसन और मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट अपने नाम किए. मुश्किल वक्त में कीवी टीम के लिए विकेट झटकने वाले ईश सोढ़ी को प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड से नवाजा गया.

ये भी पढ़ें: India vs South Africa: ध्रुव जुरेल के 2 शतकों ने बढ़ाई इस खिलाड़ी की चिंता, प्लेइंग-11 से बाहर होना लगभग हो गया तय

New Zealand vs West Indies
Advertisment