India vs South Africa: ध्रुव जुरेल के 2 शतकों ने बढ़ाई इस खिलाड़ी की चिंता, प्लेइंग-11 से बाहर होना लगभग हो गया तय

Dhruv Jurel: भारतीय स्टार क्रिकेटर ध्रुव जुरेल ने अनऑफिशियल टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए बैक टू बैक शतक लगाए, जिससे अब एक खिलाड़ी की चिंता बढ़ गई होगी.

Dhruv Jurel: भारतीय स्टार क्रिकेटर ध्रुव जुरेल ने अनऑफिशियल टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए बैक टू बैक शतक लगाए, जिससे अब एक खिलाड़ी की चिंता बढ़ गई होगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
India vs South Africa Dhruv Jurel back to back 2 centuries could be reason for Sai Sudarshans omission from playing XI

India vs South Africa Dhruv Jurel back to back 2 centuries could be reason for Sai Sudarshans omission from playing XI

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका ए के साथ खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने दोनों ही पारियों में शतक जड़ दिए. इधर उन्होंने शतक लगाए, तो वहीं एक खिलाड़ी है, जिसकी चिंता यकीनन बढ़ गई होगी. असल में, भारत को 14 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी प्लेइंग-11 में अब जुरेल का शामिल होना तो तय ही लग रहा है. तो सवाल है कि यदि जुरेल प्लेइंग-11 में आते हैं, तो बाहर कौन जाएगा?

Advertisment

ध्रुव जुरेल ने बैक टू बैक लगाए 2 शतक

इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में जहां, कोई बल्लेबाज 30 रन भी नहीं बना पाया, वहां ध्रुव जुरेल ने 132 रनों की धाकड़ पारी खेलकर टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.

वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने एक बार फिर कमाल की बल्लेबाजी की और 127 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके इन बैक टू बैक 2 शतकों की बदौलत भारतीय टीम कमांडिंग पोजीशन में है और उन्होंने मेहमान टीम को 417 रनों का लक्ष्य दिया.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने पर क्या बोले अभिषेक शर्मा? जोश हेजलवुड के लिए कह दी ये बड़ी बात

साई सुदर्शन का कट सकता है पत्ता

ध्रुव जुरेल के बैक टू बैक 2 शतकों के बाद से ही रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि अपकमिंग साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में उन्हें बतौर बल्लेबाज प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है. अब ऋषभ पंत फिट हो चुके हैं, तो उनका बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज खेलना तो तय ही है.

साथ ही ये भी खबरें आ रही हैं कि जुरेल को साई सुदर्शन की जगह प्लेइंग-11 में फिट किया जा सकता है. हालांकि, अब जुरेल को मौका मिलता है या नहीं ये तो तभी पता चलेगा, जब 14 नवंबर को मैच की अंतिम-11 टीम सामने आएगी.

ऐसे हैं साई सुदर्शन और ध्रुव जुरेल के टेस्ट रिकॉर्ड

साई सुदर्शन ने भारत के लिए अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.33 के औसत और 45.42 की स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक आए हैं. वहीं, ध्रुव जुरेल के आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 47.78 के औसत और 56.51 की स्ट्राइक रेट से 430 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक आया है.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने क्या घटा लिया और 5 किलो वजन? हिटमैन का नया अवतार देख दीवाने हुए फैंस

sai sudarshan dhruv jurel india-vs-south-africa
Advertisment