Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने क्या घटा ली और 5 किलो वजह? हिटमैन का नया अवतार देख दीवाने हुए फैंस

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है. रोहित की फिटनेस की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है. रोहित की फिटनेस की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है. साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय दौरे पर आ रही है. पहले दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर आएंगे.

Advertisment

रोहित शर्मा ने क्या घटाया 5 किलो वजन?

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे सीरीज के लिए मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में प्रैक्टिस शुरू कर दी है, जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. वायरल फोटो में रोहित पहले से भी पतले नजर आ रहे हैं. फैंस रोहित की फिटनेस देख हैरान हैं. ऐसा लग रहा है कि रोहित ने पहले से भी अपना वजन कम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद अभिषेक नायर ने कहा था कि रोहित शर्मा आगे भी अपनी वजन कम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए Team India के स्क्वाड को लेकर कप्तान सूर्या ने कह दी बड़ी बात, बताया क्या चीज है सिरदर्द

रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, "लगता है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद रोहित शर्मा ने 5 किलो वजन कम कर लिया है." एक अन्य फैन ने लिखा, रोहित शर्मा मुंबई रणजी टीम के साथ ट्रेनिंग ले रहे हैं. ब्रो अगली पीढ़ी का मार्गदर्शन कर रहे हैं.'

रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में जमकर बोला था बल्ला

रोहित शर्मा का हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरान बेहद ही शानदार रहा. रोहित ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में आखिरी 2 मैचों में एक में अर्धशतक लगाया था. जबकि तीसरे मैच में शानदार 121 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. वहीं पूरे सीरीज में रोहित ने 202 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ सीरीज का खिताब मिला था. अब रोहित साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं, जो घर में खेलना है. 

यह भी पढ़ें:  PAK vs SA 3rd ODI: क्विंटन डी कॉक ने कोहली-विलियमसन को छोड़ दिया पीछे, ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे खिलाड़ी

india-vs-south-africa ind-vs-sa Rohit Sharma
Advertisment