/newsnation/media/media_files/2025/11/09/suryakumar-yadav-statement-after-winning-t20i-series-says-feels-great-to-finally-get-to-touch-the-trophy-2025-11-09-13-05-53.jpg)
SuryaKumar Yadav statement after winning t20i series says Feels great to finally get to touch the trophy
SuryaKumar Yadav: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान को ट्रॉफी सौंपी गई. इस दौरान उन्होंने ट्रॉफी को हाथ में लेकर कुछ ऐसा कहा, जो चर्चा में आ गया है. तो आइए जानते हैं कि सूर्या ने क्या-क्या कहा?
ट्रॉफी को लेकर क्या बोले सूर्यकुमार यादव?
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को टी-20 सीरीज जीतने के बाद ब्रिसबेन में ट्रॉफी सौंपी गई. इसके बाद सूर्या ने जो बयान दिया उसमें उन्होंने ट्रॉफी को लेकर बात की. फैंस का मानना है कि सूर्या ने अपने बयान से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी पर तंज कसा है.
टी-20 सीरीज में ट्रॉफी लेने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है. आखिरकार हमें ट्रॉफी को छूने का मौका मिला. जब सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी मुझे सौंपी गई तो मैंने इसे अपने हाथों में महसूस किया. कुछ दिन पहले एक और ट्रॉफी भारत आई थी, हमारी महिला टीम ने वर्ल्ड कप जीता है. वह ट्रॉफी भी घर आ गई है. यह बहुत अच्छा लगता है और इस ट्रॉफी को छूना भी अच्छा लग रहा है.'
ये भी पढ़ें: Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा से भी तेज 1000 T20I बनाने वाला है सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज, क्या नाम जानते हैं आप?
एशिया कप ट्रॉफी को भारत लाने पर काम कर रही BCCI
एशिया कप 2025 में भारत ने खिताबी जीत तो दर्ज की, लेकिन सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था. इसके बाद नकवी वो ट्रॉफी अपने साथ ही लेकर चले गए और इसी के साथ ट्रॉफी विवाद शुरू हो गया. बीसीसीआई एशिया कप की ट्रॉफी भारत लाने की जुगत में लगा हुआ है.
हाल ही में हुई आईसीसी की बैठक में इस मुद्दे को उठाया गया. इसके बाद बीसीसीआई सचिन देवजीत सैकिया ने कहा, ये बातचीत की प्रक्रिया शुरू करने के लिए बहुत अच्छा था. दोनों पक्षों ने सौहार्दपूर्ण ढ़ंग से भाग लिया. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही एशिया कप की ट्रॉफी भारत आएगी.
ये भी पढ़ें: Tilak Varma: शेक से नहलाया, मुंह पर पोता केक, तिलक वर्मा के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us