/newsnation/media/media_files/2025/11/10/ind-vs-sa-head-to-head-records-team-india-play-44-test-matches-against-south-africa-how-much-won-and-how-much-lose-2025-11-10-08-12-22.jpg)
IND vs SA Head to Head records team india play 44 test matches against south africa how much won and how much lose
IND vs SA Head to Head: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म हो चुका है और अब 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका का भारत दौरा शुरू होगा. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज, 3 मैचों की वनडे और फिर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. दौरे की शुरुआत 14 नवंबर को खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के साथ होगी, जो कोलकाता के ईडेन-गार्डेन्स में खेला जाएगा.
भारत-साउथ अफ्रीका हेड टू हेड (IND vs SA Head to Head)
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेला अब तक कुल 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 16 मैच जीते हैं और अफ्रीकी टीम ने 18 मैच जीते. हेड टू हेड में अफ्रीकी टीम आगे नजर आ रही है.
2019-20 में भारत दौरे पर आई थी साउथ अफ्रीका
पिछली बार साउथ अफ्रीका की टीम 2019-20 में भारत दौरे पर आई थी, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. उस सीरीज में भारत ने सभी 3 मैच जीते थे और 3-0 क्लीन स्वीप किया था.
ये भी पढ़ें: जिस टूर्नामेंट में पहले राउंड से बाहर हुआ भारत, उसकी चैंपियन बन गई पाकिस्तानी टीम, फाइनल में इसे हराया
फ्रीडम ट्रॉफी नाम क्यों पड़ा?
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को 2015 से फ्रीडम ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है. फ्रीडम ट्रॉफी का नाम इसलिए पड़ा क्योंकि यह भारत के महात्मा गांधी और दक्षिण अफ्रीका के नेल्सन मंडेला के सम्मान में है, जिन्होंने अहिंसा के माध्यम से अपने-अपने देशों को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. सचिन ने 25 मुकाबले खेले, जिसकी 45 पारियों में उन्होंने 42.46 के औसत और 47.72 की स्ट्राइक रेट से 1741 रन बनाए. तेंदुलकर ने 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए. वो महज 3 बार ही शून्य पर आउट हुए.
ये भी पढ़ें: SuryaKumar Yadav: 'आखिरकार ट्रॉफी को छूने का मौका मिला', सूर्यकुमार यादव की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, दिया ऐसा बयान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us