जिस टूर्नामेंट में पहले राउंड से बाहर हुआ भारत, उसकी चैंपियन बन गई पाकिस्तानी टीम, फाइनल में इसे हराया

Hong Kong Sixes 2025: हांगकांग सिक्सेस 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने फाइनल में कुवैत को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया है. इसी टूर्नामेंट में भारत पहले ही राउंड से बाहर हो गया था.

Hong Kong Sixes 2025: हांगकांग सिक्सेस 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने फाइनल में कुवैत को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया है. इसी टूर्नामेंट में भारत पहले ही राउंड से बाहर हो गया था.

author-image
Sonam Gupta
New Update
hong kong sixes 2025 pakistan beat kuwait in finals India was eliminated in the first round of this tournament

hong kong sixes 2025 pakistan beat kuwait in finals India was eliminated in the first round of this tournament

Hong Kong Sixes 2025: हांगकांग सिक्सेस 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत दर्ज कर ली है. फाइनल मैच में पाकिस्तान का सामना कुवैत से हुआ, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की और टूर्नामेंट अपने नाम किया. आपको बता दें, इस टूर्नामेंट में भारत की टीम पहले राउंड से ही बाहर हो गया था.

Advertisment

पाकिस्तान ने 43 रन से जीता मैच

पाकिस्तान के दिए 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुवैत की टीम ने 5.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 92 रन ही बना सकी और 43 रनों से मैच हार गई. कुवैत की ओर से मीट भावसर ने 12 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. अदनान एदरिस ने 8 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली. यासिन पटेल ने 14 और बिलाल ताहिर 6, राविजा सैंडरुवान 1 रन पर आउट हुए. इस तरह पूरी टीम मिलकर 92 रन पर ऑलआउट हो गई.

ये भी पढ़ें: Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा से भी तेज 1000 T20I बनाने वाला है सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज, क्या नाम जानते हैं आप?

पाकिस्तान ने दिया था 136 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 6 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 135 रन बोर्ड पर लगा दिए. पाकिस्तान की ओर से उनके कप्तान अब्बास अफरीदी ने सबसे बड़ी पारी खेली, जिन्होंने 11 गेंदों पर 52 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 2 चौके लगाए, उनका स्ट्राइक रेट 472.73 का रहा.

उनके अलावा ओपनिंग करने आए अब्दुल समद ने 13 गेंदों पर 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 42 रन बनाए. ख्वाजा नाफे ने 6 गेंद पर 22, माज सदकत ने 3 गेंद पर 10 और मोहम्मद सहजाद ने 1 गेंद पर 4 रन बनाए.

टूर्नामेंट में भारत हो गया था पहले राउंड से ही बाहर

हांगकांग सिक्सेस 2025 में दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम की टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया. लेकिन, उसके बाद टीम को लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. कुवैत, यूएई और नेपाल से हारकर टीम इंडिया पहले राउंड से ही बाहर हो गई थी.

ये भी पढ़ें: SuryaKumar Yadav: 'आखिरकार ट्रॉफी को छूने का मौका मिला', सूर्यकुमार यादव की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, दिया ऐसा बयान

Hong Kong Sixes 2025
Advertisment