Most Wickets in Test: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय शामिल

Most Wickets in Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट की जब भी बात होती है तो श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम सबसे पहले आता है, क्योंकि मुरलीधरन इंटरनेशनल क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले दुनिया के एकलौते गेंदबाज हैं.

Most Wickets in Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट की जब भी बात होती है तो श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम सबसे पहले आता है, क्योंकि मुरलीधरन इंटरनेशनल क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले दुनिया के एकलौते गेंदबाज हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Most Wickets in Test Cricket

Most Wickets in Test Cricket

Most Wickets in Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में दुनियाभर के कई गेंदबाजों ने अपनी छाप छोड़ी है और बल्लेबाजों को चारों खाने चित्त किया है. उनके गेंदबाजी के सामने अच्छे-अच्छे दिग्गज बल्लेबाज सरेंडर कर देते थे. चाहें श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हों या ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न या फिर भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले, इन गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई. इन गेंदबाजों के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. 

Advertisment

मुथैया मुरलीधरन (Muthiah Muralidaran)

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान मुथैया मुरलीधरन के नाम है. मुरलीधरन ने अपने 18 साल के टेस्ट करियर में 133 मैचों की 230 पारियों में कुल 800 विकेट अपने नाम किए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन एकमात्र खिलाड़ी हैं. 

शेन वॉर्न (Shane Warne)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. शेन वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 145 मैचों की 273 पारियों में खेलते हुए 708 विकेट चटकाए हैं. ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज खिलाड़ी अब इस दुनिया में नहीं है. शेन वॉर्न की 4 मार्च, 2022 को निधन हो गया था.

जेम्स एंडरसन (James Anderson)

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. एंडरसन ने 188 टेस्ट मैचों की 350 पारियों में कुल 704 विकेट हासिल किए हैं. जेम्स एंडरसन ने पिछले साल 2024 में अपने 21 साल के टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया था. 

यह भी पढ़ें:  Gautam Gambhir: 'शुभमन गिल के साथ भी ऐसा ही किया', गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम को लेकर दिया बयान

अनिल कुंबले (Anil Kumble)

भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों की 236 पारियों में कुल 619 विकेट अपने नाम किए. कुंबले ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 1990 में किया था और 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अनिल कुंबले 600 से ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं

स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad)

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर में 2007 से 2023 के दौरान 167 मैच खेले, जिसमें 309 इनिंग्स में 604 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma, Virat Kohli Stats: रोहित शर्मा या विराट कोहली, साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसके वनडे रिकॉर्ड हैं बेहतर

Anil Kumble most wickets in Tests Test Cricket Records
Advertisment