Gautam Gambhir: 'शुभमन गिल के साथ भी ऐसा ही किया', गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम को लेकर दिया बयान

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के अंदर के माहौल के बारे में बात की और साथ ही शुभमन गिल को कप्तान बनाने के बारे में भी बात की.

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के अंदर के माहौल के बारे में बात की और साथ ही शुभमन गिल को कप्तान बनाने के बारे में भी बात की.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Gautam Gambhir says We challenge our players as hard as possible did  same with Shubman Gill

Gautam Gambhir says We challenge our players as hard as possible did same with Shubman Gill

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 14 नवंबर से शुरू हो रहे पहले मैच के साथ होगी. ये मुकाबला कोलकाता के ईडन-गार्डन्स में खेला जाएगा, जिसके लिए कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ कई खिलाड़ी कोलकाता पहुंच चुके हैं. इस बीच बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक क्लिप शेयर किया है, जिसमें गंभीर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम और कप्तान शुभमन गिल के बारे में बात करते दिखे.

Advertisment

गौतम गंभीर ने प्लेयर्स की फिटनेस पर की बात

गौतम गंभीर ने बीसीसीआई टीवी से बातचीत में फिटनेस के महत्व पर भी जोर दिया. उन्होंने 46 सेकंड की क्लिप में कहा, 'यह एक ऐसा ड्रेसिंग रूम है जहां बहुत अधिक पारदर्शिता और ईमानदारी है. हम चाहते हैं कि यह ड्रेसिंग रूम आगे भी ऐसा ही बना रहे. मुझे लगता है कि हम अभी भी उस स्थिति में नहीं हैं जहां हम टी20 विश्व कप तक पहुंचना चाहते हैं.'

ये भी पढ़ें: IPL 2026: संजू सैमसन को हर हाल में क्यों टीम में जोड़ना चाहती है CSK, ये 3 कारण साफ कर देंगे पूरी कहानी

'शुभमन गिल के साथ भी ऐसा ही किया था'

रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल को टेस्ट का कप्तान बनाया गया. अब हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया कि उन्होंने कैसे गंभीर को कप्तानी के लिए तैयार किया. उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि खिलाड़ियों को फिट रहने का महत्व पता चल जाएगा. हमारे पास उस स्तर पर पहुंचने के लिए अभी भी तीन महीने हैं, जहां हम पहुंचना चाहते हैं. हम खिलाड़ियों के सामने जितना संभव हो सके उतनी कड़ी चुनौती रखते हैं. हमने शुभमन (गिल) के साथ भी यही किया था, जब उन्हें टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था.'

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: IPL 2026: संजू सैमसन के बाद ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान, नंबर-2 पर RR को है सबसे ज्यादा भरोसा

gautam gambhir
Advertisment