/newsnation/media/media_files/2025/11/10/ipl-2026-these-3-players-can-become-captain-of-rajasthan-royals-after-sanju-samson-yashasvi-jaiswal-riyan-parag-ravindra-jadeja-2025-11-10-13-37-07.jpg)
ipl 2026 these 3 players can become captain of Rajasthan Royals After Sanju Samson yashasvi jaiswal riyan parag ravindra jadeja
IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की तैयारियों के बीच संजू सैमसन इस वक्त सबसे बड़ी चर्चा का विषय हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स हर हाल में संजू को अपने साथ जोड़ना चाहती है, जिसके बदले में वह रवींद्र जडेजा और सैम करन को भी देने के लिए तैयार है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर संजू को RR छोड़ देगी, तो अगला कप्तान किसे बनाएगी. तो आइए उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें कप्तानी सौंपी जा सकती है.
1- यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने 2020 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था. यशस्वी मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम का भी हिस्सा हैं. ऐसे में उन्हें RR कमान सौंपने के बारे में सोच सकता है. अमूमन यही देखा जाता है कि फ्रेंचाइजी इंटरनेशनल स्टार्स को ही कप्तानी सौंपती है और ये कहना गलत नहीं होगा कि मौजूदा आरआर टीम में यशस्वी के युवा और बेहतरीन इंटरनेशनल इंडियन प्लेयर हैं.
2- रियान पराग
हमने देखा है कि जब-जब संजू सैमसन ने किसी कारण से राजस्थान नहीं की, तब-तब रियान पराग ने टीम की कमान संभाली. आईपीएल 2025 में रियान ने 8 मैचों में कप्तानी की थी. रियान पराग शुरू से ही टीम के साथ जुड़े रहे हैं और सबसे भरोसेमंद प्लेयर्स से एक हैं. कहीं न कहीं ये बात तय है कि आरआर अपने अगले कप्तान के तौर पर रियान को देखेगी, तभी उन्होंने उपकप्तान बनाया था.
ये भी पढ़ें:
3- रवींद्र जडेजा
अगर ट्रेडिंग होती है और रवींद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स में आते हैं. तो आरआर अनुभवी ऑलराउंडर को कमान सौंपने के बारे में सोच सकती है. हालांकि, जड्डू के आईपीएल कैप्टेंसी रिकॉर्ड कुछ खास नहीं हैं. 2022 में चेन्नई ने जड्डू को कप्तान बनाया था, जहां उन्होंने 8 मैचों में कप्तानी की और टीम सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी, जबकि 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. यही वजह है कि जडेजा को इस लिस्ट में नंबर-3 पर रखा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: संजू सैमसन को हर हाल में क्यों टीम में जोड़ना चाहती है CSK, ये 3 कारण साफ कर देंगे पूरी कहानी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us