/newsnation/media/media_files/2025/11/11/delhi-red-fort-blast-gautam-gambhir-expressed-grief-over-blast-and-prayed-for-deceased-and-injured-2025-11-11-09-08-35.jpg)
Delhi Red Fort Blast Gautam Gambhir expressed grief over blast and prayed for deceased and injured
Delhi Red Fort Blast: सोमवार 10 नवंबर की रात दिल्ली एक बार फिर दहल गई, जब राष्ट्रीय राजधानी के सबसे अधिक व्यस्त इलाकों में से एक लाल किले के पास ब्लास्ट हुआ. ये ब्लास्ट इतना भयानक था, जिससे आसपास की कारें भी चपेट में आ गईं और देखते ही देखते गाड़ियों और इंसानों के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 8 से अधिक मासूम लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इस दुखद हादसे पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हेड कोच गौतम गंभीर ने दुख जाहिर किया है.
गौतम गंभीर ने जताया दुख
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और गौतम गंभीर ने दिल्ली के लाल किले पर हुए बॉम ब्लास्ट पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'दिल्ली में हुए विस्फोट में हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं. मृतकों के परिवारों को शक्ति प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'
Saddened by the loss of lives due to the blast in Delhi. Praying for strength to the families of deceased and for the speedy recovery of injured.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 10, 2025
मिथुन मनहास ने लिखा पोस्ट
Alarming news about the blast coming in from close to metro station 1 near Red Fort .
— MithunManhas5 (@MithunManhas) November 10, 2025
Thoughts & Prayers 🙏🙏🙏!! #Delhiblast .
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीसीसीआई के अध्यक्ष मिथुन मनहास ने भी इस दुखद हादसे पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने लिखा- लाल किले के पास मेट्रो स्टेशन 1 के पास हुए विस्फोट की चिंताजनक खबर आ रही है. विचार और प्रार्थनाएं.
शिखर धवन ने किया पोस्ट
Absolutely heartbreaking and infuriating at the same time. 💔😡
— ज्ञान सिंह राजावत 🚩सनातनी 🙏🏻 (@gyan_rajawat01) November 10, 2025
How long will innocent lives keep paying the price for such cowardly acts? Enough is enough — we need accountability, not sympathy alone.
Prayers for the victims and strength to Delhi in this dark hour. 🙏… pic.twitter.com/8kx7yhFxzl
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने लिखा- दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में हुई दुखद मौतों से बेहद दुखी हूं. मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. आइए हम सब सुरक्षित और सतर्क रहें.
ये भी पढ़ें: ICC Test Team Rankings: आईसीसी टेस्ट टीम रैकिंग में किस नंबर पर है भारत और साउथ अफ्रीका? टॉप पर इनका है कब्जा
ये भी पढ़ें: Most Wickets in Test: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय शामिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us