/newsnation/media/media_files/2025/11/10/india-and-south-africa-icc-test-rankings-2025-11-10-22-43-59.jpg)
India and South Africa ICC Test Rankings
ICC Test Team Rankings: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 14 नवंबर से होगी. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. ऐसे में दोनों टीमें इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगी. इस सीरीज के आगाज से पहले चलिए जानते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका की इस वक्त आईसीसी टेस्ट रैकिंग क्या है.
ICC Test Team Rankings: ICC टेस्ट टीम रैकिंग में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया
आईसीसी ने टेस्ट टीम की रैकिंग आखिरी बार 23 अक्टूबर तक का अपडेट किया है. इसके बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया है. हालांकि अब कई टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. वहीं आईसीसी टेस्ट टीम रैकिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा है. ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग अभी 124 की है। खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरे नंबर की टीम से काफी बढ़त है। इस वक्त इंग्लैंड की टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है। उसकी रेटिंग फिलवक्त 112 की है।
यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja Net Worth: CSK से रवींद्र जडेजा ने की 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई, जानें कितनी है टोटल रकम
ICC Test Team Rankings: तीसरे नंबर पर है साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी टेस्ट टीम रैकिंग में इस वक्त तीसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका की रेटिंग इस वक्त 111 है. साउथ अफ्रीका की टीम ने हाल में पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को बराबरी पर खत्म किया था. ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम भारत के सामने चुनौती पेश कर सकती है.
ICC Test Team Rankings: चौथे नंबर पर है टीम इंडिया
टीम इंडिया की बात करें तो वो इस वक्त आईसीसी टेस्ट टीम रैकिंग में चौथे नंबर पर काबिज है. भारत की रेटिंग इस वक्त 108 है. टीम इंडिया ने हाल ही में अपने घर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. अब शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम घर की परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेगी. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान दूल्हा-दुल्हन के साथ खिड़की से नाचते आए नजर, VIDEO हुआ वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us