Rohit Sharma: रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान दूल्हा-दुल्हन के साथ खिड़की से नाचते आए नजर, VIDEO हुआ वायरल

Rohit Sharma Latest Video: रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित MCA में प्रैक्टिस के दौरान एक दूल्हा-दुल्हन के साथ नाचते नजर आए.

Rohit Sharma Latest Video: रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित MCA में प्रैक्टिस के दौरान एक दूल्हा-दुल्हन के साथ नाचते नजर आए.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma Latest Video With Groom-Bride

Rohit Sharma dancing with a Wedding Couple

Rohit Sharma dancing with a Wedding Couple: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है. रोहित इस पर अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस हैं और जमकर पसीना बहा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि हिटमैन ने पहले से भी अपनी वजन कम कर ली है. इसी बीच रोहित शर्मा की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें रोहित गुजरते हुए दूल्हा-दुल्हन के साथ खिलाड़ी से नाचते नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

दूल्हा-दुल्हन के साथ खिड़की से नाचते नजर आए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारियों के लिए मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में प्रैक्टिस कर रही. आए दिन रोहित की प्रैक्टिस की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. इसी बीच रोहित शर्मा का एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल रोहित MCA में प्रैक्टिस के दौरान वहां से गुजरते दूल्हा-दुल्हन के साथ खिड़की से नाचते नजर आएं. फैंस रोहित के इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में जमकर बोला था बल्ला

रोहित शर्मा ने हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी, जो उनके लिए शानदार रही. इस सीरीज के पहले मैच में उनका बल्ला खामोश रहा, लेकिन आखिरी के 2 मैचों में रोहित ने कमाल की बल्लेबाजी की. रोहित ने दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया था. जबकि तीसरे मैच में शानदार 121 रनों की शतकीय पारी खेली थी. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. वहीं पूरे सीरीज में रोहित ने 202 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ सीरीज का खिताब मिला था. 

यह भी पढ़ें:  Ravindra Jadeja Net Worth: CSK से रवींद्र जडेजा ने की 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई, जानें कितनी है टोटल रकम

Rohit Sharma Latest Video Rohit Sharma
Advertisment