/newsnation/media/media_files/2025/11/10/rohit-sharma-latest-video-with-groom-bride-2025-11-10-22-26-09.jpg)
Rohit Sharma dancing with a Wedding Couple
Rohit Sharma dancing with a Wedding Couple: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है. रोहित इस पर अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस हैं और जमकर पसीना बहा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि हिटमैन ने पहले से भी अपनी वजन कम कर ली है. इसी बीच रोहित शर्मा की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें रोहित गुजरते हुए दूल्हा-दुल्हन के साथ खिलाड़ी से नाचते नजर आ रहे हैं.
दूल्हा-दुल्हन के साथ खिड़की से नाचते नजर आए रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारियों के लिए मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में प्रैक्टिस कर रही. आए दिन रोहित की प्रैक्टिस की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. इसी बीच रोहित शर्मा का एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल रोहित MCA में प्रैक्टिस के दौरान वहां से गुजरते दूल्हा-दुल्हन के साथ खिड़की से नाचते नजर आएं. फैंस रोहित के इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
Rohit Sharma dancing at someone’s wedding in MCA today. 🥹🔥
— Rohan💫 (@rohann__45) November 10, 2025
He literally made their day!
What a character, man. ❤️
pic.twitter.com/11PeYd8jCt
Rohit Sharma having some fun and dancing with a wedding couple during his workout time.😂🔥
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) November 10, 2025
What a funny character @ImRo45 🐐 pic.twitter.com/VUPuaVK4yq
Rohit Sharma dancing and vibing to a wedding song.
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) November 10, 2025
This guy has no filters 🤣❤️🎀 !! pic.twitter.com/8nwntxN9Ia
रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में जमकर बोला था बल्ला
रोहित शर्मा ने हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी, जो उनके लिए शानदार रही. इस सीरीज के पहले मैच में उनका बल्ला खामोश रहा, लेकिन आखिरी के 2 मैचों में रोहित ने कमाल की बल्लेबाजी की. रोहित ने दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया था. जबकि तीसरे मैच में शानदार 121 रनों की शतकीय पारी खेली थी. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. वहीं पूरे सीरीज में रोहित ने 202 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ सीरीज का खिताब मिला था.
यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja Net Worth: CSK से रवींद्र जडेजा ने की 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई, जानें कितनी है टोटल रकम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us