Ravindra Jadeja Net Worth: CSK से रवींद्र जडेजा ने की 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई, जानें कितनी है टोटल रकम

Ravindra Jadeja Net Worth: चेन्नई सुुपर किंग्स अपने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड करना चाहती है. चलिए जानते हैं कि जडेजा CSK से अब तक कितनी कमाई कर चुके हैं.

Ravindra Jadeja Net Worth: चेन्नई सुुपर किंग्स अपने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड करना चाहती है. चलिए जानते हैं कि जडेजा CSK से अब तक कितनी कमाई कर चुके हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ravindra Jadeja Earnings from CSK

Ravindra Jadeja Earnings from CSK

Ravindra Jadeja Net Worth: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) ऑक्शन से पहले ट्रेडिंग विंडो खुली हुई है. इस ट्रेड के जरिए चेन्नई सुपर किंग्स अपने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बदले राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन की लेना चाहती है. हालांकि अभी कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो ये आईपीएल की सबसे बड़ी डील होगी, लेकिन इसी बीच चलिए जानते हैं कि जडेजा ने अब तक CSK से कितनी कमाई कर ली है.

Advertisment

रवींद्र जडेजा ने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से ही अपनी आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. तब से वो अब तक कोच्चि टस्कर्स केरल (2011), चेन्नई सुपर किंग्स (2012-2015), गुजरात लायंस (2016-17) चेन्नई सुपर किंग्स (2018-2025) का हिस्सा रह चुके हैं. 

CSK से रवींद्र जडेजा ने कितनी की कमाई?

रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 10 सीजन खेल चुके हैं. इन 10 सीजन में जडेजा ने CSK से 124.44 करोड़ रुपये की कमाई की है. रवींद्र जडेजा पहली बार 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने थे. उस सीजन जडेजा सबसे महंंगे बिके थे. सीएसके ने उन्हें 9.72 करोड़ रुपये में खरीदा था. अगले सीजन में उन्हें उतना ही पैसे मिले, लेकिन उसके अगले सीजन जडेजा की सैलरी घटाकर 5:30 करोड़ रुपये हो गई थी.

यह भी पढ़ें: IPL 2026: संजू सैमसन के साथ ट्रेड की खबरों के बीच इंस्टाग्राम से गायब हुए रवींद्र जडेजा, CSK से है नाराजगी?

चेन्नई सुपर किंग्स 2 सीजन 2016 और 2017 बैन रही थी. इसके बाद 2017 में सीएसके की रिटर्न हुई. उस सीजन जडेडजा को 7 करोड़ रुपये मिली थी. इसके बाद 2021 के सीजन तक उनकी सैलरी 7 करोड़ ही रही. इसके बाद आईपीएल 2022 में सीएसके ने जडेजा को 16 करोड़ रुपये दिए. CSK से 2024 तक उन्हें इतने ही पैसे मिले, लेकिन आईपीएल 2025 के लिए सीएसके ने रवींद्र जडेजा को 18 करोड़ में रिटेन किया था. 

रवींद्र जडेजा ने CSK से की 124.44 करोड़ रुपये की कमाई

  • आईपीएल 2012 - 9.72 करोड़
  • आईपीएल 2013 - 9.72 करोड़
  • आईपीएल 2014 - 5.5 करोड़
  • आईपीएल 2015 - 5.5 करोड़
  • आईपीएल 2018 - 7 करोड़
  • आईपीएल 2019 - 7 करोड़
  • आईपीएल 2020 - 7 करोड़
  • आईपीएल 2021 - 7 करोड़
  • आईपीएल 2022 - 16 करोड़
  • आईपीएल 2023 - 16 करोड़
  • आईपीएल 2024 - 16 करोड़
  • आईपीएल 2025 - 18 कर

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: गुजरात टाइटंस ने CSK को दिया बड़ा झटका, ठुकरा दिया ऑफर

Ravindra Jadeja Net Worth Ravindra Jadeja csk IPL 2026
Advertisment