/newsnation/media/media_files/2025/11/10/ravindra-jadeja-instagram-2025-11-10-15-43-26.jpg)
Ravindra Jadeja Instagram
IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है. रिटेंशन लिस्ट से पहले इस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के बीच ट्रेड की चर्चा सुर्खियों में बनी हुई है. इसी बीच रवींद्र जडेजा का इंस्टाग्राम अकाउंट (Ravindra Jadeja Instagram) पर अब नजर आ रहा है.
इंस्टाग्राम से लापता हुए रवींद्र जडेजा का अकाउंट
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच ट्रेड की चर्चा इस वक्त सुर्खियों में छाई हुई है. इसी बीच सोमवार, 10 नवंबर को रवींद्र जडेजा का इंस्टाग्राम अकाउंट गायब हो गया. जडेजा का ऑफिशियल यूजरनेम 'royalnavghan' अब इंस्टाग्राम पर नजर नहीं आ रहा है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलों का दौर शुरू हो गया है. जडेजा के इंस्टाग्राम अकाउंट का प्रोफाइल लिंक भी ब्रोकन दिख रहा है. हालांकि अब तक साफ नहीं हुआ है कि जडेजा ने खुद अपना अकाउंट डिएक्टिवेट किया है या किसी और कारण उनका अकाउंट गायब हो गया है.
यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir: 'शुभमन गिल के साथ भी ऐसा ही किया', गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम को लेकर दिया बयान
राजस्थान रॉयल्स के लिए 2008 में खेले थे रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा आईपीएल के पहले सीजन यानी साल 2008 से ही लीग का हिस्सा हैं. उन्होंने 19 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया था. जडेजा ने अपना पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था. राजस्थान रॉयल्स ने पहला सीजन भी जीता था. हालांकि उसके बाद से राजस्थान रॉयल्स की टीम कभी खिताब नहीं जीत सकी. बता दें कि जडेजा को 2010 में अनुबंध से संबंधित नियमों के उल्लंघन करने के लिए 1 साल का बैन लगाया गया था. इसके बाद 2012 में वो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने और तब से वो टीम के लिए खेल रहे हैं.
2022 में बने थे CSK के कप्तान
रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा रहे हैं. सीएसके ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. उसमें से 3 में जडेजा की भूमिका अहम रही है. 3 साल पहले 2022 में उन्हें CSK ने कप्तान भी बनाया था. हालांकि खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें कप्तानी से हटाकर ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी गई थी. वहीं IPL 2025 में सीएसके ने उन्हें 18 करोड़ में रिटेन किया था, लेकिन अब चेन्नई उन्हें आईपीएल 2026 से पहले ट्रेड करने वाली है.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Virat Kohli: रोहित शर्मा या विराट कोहली, साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसके वनडे रिकॉर्ड हैं बेहतर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us