/newsnation/media/media_files/2025/11/10/washington-sundar-ipl-2026-2025-11-10-17-51-13.jpg)
Washington Sundar
IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन से पहले ट्रेडिंग विंडो खुली हुई है. इस ट्रेड के जरिए चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम में बड़े बदलाव करना चाहती है. रिपोर्ट्स की माने तो सीएसके रवींद्र जडेजा के बदले राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन की लेना चाहती है. हालांकि की CSK की नजर सिर्फ संजू सैमसन पर ही नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस के वाशिंगटन सुंदर पर भी है, लेकिन इसे लेकर सीएसके को बड़ा झटका लगा है.
गुजरात टाइटंस ने CSK को वाशिंटगटन सुंदर को देने से किया मना
चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी के रिटायरमेंट से पहले भविष्य के लिए एक नई और मजबूत टीम तैयार करने जा रही है. जिसके लिए सीएसके गुजरात टाइटंस के साथ भी ट्रेड करने का प्लान बना रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को ट्रेड के जरिए अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी, लेकिन गुजरात टाइटंस ने सीएसके के ऑफर को ठुकरा दिया है.
वाशिंगटन सुंदर का हाल ही में रहा है शानदार प्रदर्शन
वाशिंगटन सुंदर ने हाल में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद से रिलीज होने के बाद वाशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब गुजरात सुंदर को जाने नहीं देना चाहती है.
🚨 NO WASHINGTON SUNDAR TO CSK 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 10, 2025
- Gujarat Titans decline Chennai Super Kings Trade deal for Washington Sundar. [Venkata Krishna B from Express Sports] pic.twitter.com/tyyjlDu018
आईपीएल में वॉशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन
वॉशिंगटन सुंदर ने अब तक कुल 66 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 7.69 की औसत से कुल 39 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं बल्लेबाजी करते हुए 511 रन बना चुके हैं. आईपीएल 2025 में सुंदर ने गुजरात के लिए खेलते हुए 5 पारियों 166.25 की स्ट्राइक रेट से कुल 133 रन बनाए हैं. वाशिंगटन सुंदर पावरप्ले में भी गेंदबाजी कर सकते हैं. उनके पास विकेट लेने की काबिलियत है. वहीं जरूरत पड़ने पर गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे सकते हैं. यही वजह से ही गुजरात टाइटंस उन्हें CSK को देना नहीं चाहती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: संजू सैमसन के साथ ट्रेड की खबरों के बीच इंस्टाग्राम से गायब हुए रवींद्र जडेजा, CSK से है नाराजगी?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us