IPL 2026: गुजरात टाइटंस ने CSK को दिया बड़ा झटका, ठुकरा दिया ऑफर

IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एमएस धोनी के रिटायरमेंट से पहले एक नई टीम तैयार कर रही है. इसके लिए CSK कुछ खिलाड़ियों को ट्रेड के जरिए अपनी टीम में शामिल करना चाहती है.

IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एमएस धोनी के रिटायरमेंट से पहले एक नई टीम तैयार कर रही है. इसके लिए CSK कुछ खिलाड़ियों को ट्रेड के जरिए अपनी टीम में शामिल करना चाहती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Washington Sundar IPL 2026

Washington Sundar

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन से पहले ट्रेडिंग विंडो खुली हुई है. इस ट्रेड के जरिए चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम में बड़े बदलाव करना चाहती है. रिपोर्ट्स की माने तो सीएसके रवींद्र जडेजा के बदले राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन की लेना चाहती है. हालांकि की CSK की नजर सिर्फ संजू सैमसन पर ही नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस के वाशिंगटन सुंदर पर भी है, लेकिन इसे लेकर सीएसके को बड़ा झटका लगा है.

Advertisment

गुजरात टाइटंस ने CSK को वाशिंटगटन सुंदर को देने से किया मना

चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी के रिटायरमेंट से पहले भविष्य के लिए एक नई और मजबूत टीम तैयार करने जा रही है. जिसके लिए सीएसके गुजरात टाइटंस के साथ भी ट्रेड करने का प्लान बना रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को ट्रेड के जरिए अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी, लेकिन गुजरात टाइटंस ने सीएसके के ऑफर को ठुकरा दिया है. 

वाशिंगटन सुंदर का हाल ही में रहा है शानदार प्रदर्शन

वाशिंगटन सुंदर ने हाल में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद से रिलीज होने के बाद वाशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब गुजरात सुंदर को जाने नहीं देना चाहती है. 

आईपीएल में वॉशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन

वॉशिंगटन सुंदर ने अब तक कुल 66 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 7.69 की औसत से कुल 39 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं बल्लेबाजी करते हुए 511 रन बना चुके हैं. आईपीएल 2025 में सुंदर ने गुजरात के लिए खेलते हुए 5 पारियों 166.25 की स्ट्राइक रेट से कुल 133 रन बनाए हैं. वाशिंगटन सुंदर पावरप्ले में भी गेंदबाजी कर सकते हैं. उनके पास विकेट लेने की काबिलियत है. वहीं जरूरत पड़ने पर गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे सकते हैं. यही वजह से ही गुजरात टाइटंस उन्हें CSK को देना नहीं चाहती है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: संजू सैमसन के साथ ट्रेड की खबरों के बीच इंस्टाग्राम से गायब हुए रवींद्र जडेजा, CSK से है नाराजगी?

csk Washington Sundar Gujarat Titans IPL 2026
Advertisment