/newsnation/media/media_files/2025/11/11/ipl-2026-suresh-raina-says-ravindra-jadeja-should-be-retained-again-for-upcoming-season-in-csk-2025-11-11-09-39-19.jpg)
IPL 2026 suresh raina says Ravindra Jadeja should be retained again for upcoming season in csk
IPL 2026: आईपीएल 2026 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं और 15 नवंबर को रिटेंशन लिस्ट सामने आने वाली है. मगर, पिछले काफी वक्त से क्रिकेट के गलियारों में CSK और RR के बीच होने वाले ट्रेड की चर्चा है, जिसमें चेन्नई की टीम अपनी कोर टीम के स्टार प्लेयर रवींद्र जडेजा को संजू सैमसन के बदले देने के लिए तैयार है. मगर, इस मामले पर अब सुरेश रैना का रिएक्शन आया है और उनका मानना है कि CSK को जडेजा को रिटेन करना चाहिए.
सुरेश रैना ने क्या कहा?
पिछले कुछ दिनों से रवींद्र जडेजा की ट्रेडिंग की खबरों का बाजार गर्म है. लगातार रिपोर्ट्स आ रही हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन के बदले रवींद्र जडेजा और सैम करन को देने के लिए तैयार है. हालांकि, अब तक फ्रेंचाइजी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. मगर, अब इस मामले पर सुरेश रैना की प्रतिक्रिया सामने आई है. रैना का कहना है कि जडेजा टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं, इसलिए उन्हें रिलीज नहीं किया जाना चाहिए.
सुरेश रैना ने कहा, 'रवींद्र जडेजा को फिर से रिटेन किया जाना चाहिए. वह सीएसके के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिछले कुछ सालों में टीम के लिए वास्तव में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए 'सर रवींद्र जडेजा' को टीम में होना ही चाहिए.'
Raina said "Ravindra Jadeja should be retained again. He is a gun player for CSK. He has done really, really well for the team over the years, so ‘Sir Ravindra Jadeja’ has to be there". [Star Sports] pic.twitter.com/BqPesL66lI
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 11, 2025
संजू सैमसन के बदले जडेजा को देने को तैयार CSK
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की ट्रेडिंग विंडो 15 नवंबर को बंद होगी. उससे पहले फ्रेंचाइजियां आपस में खिलाड़ियों को ट्रेड कर सकती हैं. इस वक्त क्रिकेट के गलियारों में सबसे बड़ी ट्रेडिंग की खबर है कि चेन्नई सुपर किंग्स हर हाल में संजू सैमसन को अपने साथ जोड़ना चाहती है.
इसके बदले में वह अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक और 10 सीजन साथ खेल चुके रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स को देने को तैयार है. लेटेस्ट अपडेट है कि CSK संजू के बदले न केवल जडेजा बल्कि उनके साथ सैम करन को भी ट्रेड करने को तैयार है.
ये भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट पर गौतम गंभीर ने जताया दुख, लिखा इमोशनल पोस्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us