WPL 2025 Final: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मैच 15 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों का इस सीजन शानदार प्रदर्शन रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सीधे फाइनल में पहुंची है. जबकि मुंबई इंडियंस की टीम ने एलिमिनेटर मैच में गुजरात जायंट्स को हराकर फाइनल में एंट्री मारी है. अब DC vs MI के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. इस फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की एक खिलाड़ी के पास इतिहास रचने का मौका होगा.
नैट सीवर ब्रंट के पास होगा इतिहास रचने का मौका
मुंबई इंडियंस की स्टार ऑलराउंडर नैट सीवर ब्रंट इस फाइनल मैच में 3 रन बनाते ही WPL के इतिहास में 1000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन जाएंगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग भी इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकती हैं. हालांकि उन्होंने इसके लिए 61 रन बनाने होंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों खिलाड़ियों में से 1000 रन के आंकड़े को कौन सबसे पहले छूता है.
WPL में नैट सीवर ब्रंट का प्रदर्शन
नैट सीवर ब्रंट की WPL करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 28 मैचों में खेलते हुए 47.47 की औसत और 143.24 की स्ट्राइक रेट से 997 रन बनाया है, जिसमें 8 अर्धशतक भी शामिल है. इस दौरान उनका हाईस्कोर नाबाद 80 रन है जो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ही बनाया था. वहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए कुल 29 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं. अब फाइनल मैच में भी उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली है.
मेग लैनिंग की WPL में प्रदर्शन
मेग लेनिंग ने अब तक WPL के 26 पारियों में 40.82 की औसत से 939 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक निकले हैं. उनका हाइस्कोर 92 रन है, जो उन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ बनाया था.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: IPL 2025 के लिए RCB से जुड़े विराट कोहली, डैशिंग लुक का वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: SRH के लिए खुशखबरी, यो यो टेस्ट क्लियर कर टीम से जुड़ने को तैयार है ये धाकड़ ऑलराउंडर
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तान अक्षर या केएल राहुल नहीं, करुण नायर निकले दिल्ली कैपिटल्स के सबसे बड़े हीरो, ग्रैंड वेलकम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल