Beth Mooney, UP W vs GG W, WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 15 वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात की पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी इतिहास रचने से चूक गई. मूनी को लंबे समय तक इसका अफसोस रहेगा. हालांकि उनकी पारी ने गुजरात को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
इतिहास रचने से चूकीं
यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ मैच में बेथ मूनी इतिहास रचने से चूक गई. उनके पास विमेंस प्रीमियर लीग इतिहास में शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज बनने का मौका था. लेकिन वे ऐसा नहीं कर सकी. शायद उन्हें कुछ गेंदें और मिल जाती तो वे इस कारनामे को अंजाम दे पाती. मूनी 59 गेंद में 17 चौके की मदद से 96 रन पर नाबाद लौटी. वे बेशक शतक पूरा नहीं कर पाई लेकिन उनकी पारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
गुजरात ने यूपी को दिया बड़ा लक्ष्य
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग का न्यौता मिलने पर गुजरात ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए. मूनी के नाबाद 96 के अलावा हरलिन देओल ने 45 रन की पारी खेली. यूपी के लिए सोफी एक्सलेसटन ने 2 विकेट लिए. वहीं शिनले हेनरी, दीप्ति शर्मा और क्रांति गौड़ ने 1-1 विकेट लिए.
WPL इतिहास में बड़ी पारी खेलनी वाली खिलाड़ी
मौजूदा सीजन WPL इतिहास का तीसरा सीजन है. सोफी डिवाइन की 99 रन की पारी इस लीग की अबतक की सबसे बड़ी पारी है. मूनी की 96, एलिसा हिली ने 96, हरममप्रीत कौर ने 95, ताहिला मैक्ग्रा ने 90, एलिसे पेरी ने 90 रन की पारी खेली है. सोफी डिवाइन को छोड़ बाकी सभी खिलाड़ी अपनी पारी के दौरान नाबाद रही थीं.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS मैच में किसके नाम होगा शतक, Champions Trophy 2025 में अबतक ये बल्लेबाज लगा चुके हैं सेंचुरी
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में विराट कोहली करेंगे एक और कमाल, भारत की जीत से तोड़ देंगे युवराज सिंह का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें:- IPL 2025: अजिंक्य रहाणे इस मामले में इकलौते कप्तान हैं, रोहित-धोनी-विराट छूटे पीछे
यह भी पढ़ें:- Rohit Sharma: जब रोहित शर्मा की इस पारी से कांप गई ऑस्ट्रेलिया, ऐसा करना वाले पहले खिलाड़ी बने थे हिटमैन