/newsnation/media/media_files/2025/05/27/z9gCTwnI6ug3tohWPQnW.jpg)
will yuvraj singh join gujarat titans in ipl 2025 Hint got from the photo shared by gt Photograph: (Social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. 29 मई से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. मगर, इससे पहले एक खबर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है कि युवराज सिंह प्लेऑफ मैचों से पहले गुजरात टाइटंस से जुड़ रहे हैं. इस खबर के आने की वजह भी GT ही है... आइए बताते हैं कि ये पूरा माजरा आखिर क्या है.
गुजरात टाइटंस ने शेयर किया फोटो
जब से ये चर्चा शुरू हुई है कि युवराज सिंह गुजरात टाइंटस से जुड़ रहे हैं, तभी से फैंस के बीच इसे लेकर एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. हालांकि, अभी ऑफिशियल कुछ भी नहीं है और इस चर्चा को जन्म भी गुजरात टाइटंस ने दिया. दरअसल, GT ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडिल पर एक फोटो शेयर की, जिसमें शुभमन गिल के साथ युवराज सिंह भी दिख रहे हैं. दोनों के हाथों में ट्रॉली बैग है.
फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो गिल और युवी साथ में ट्रैवल कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो ये फोटो चंड़ीगढ़ की है. इस फोटो के कैप्शन में गुजरात ने लिखा, 'की हाल चाल?'. इस फोटो के सामने आने के बाद से ही अटकलें लगाए जा रहे हैं कि युवराज सिंह गुजरात टाइटंस के साथ बतौर कोच या फिर बतौर मेंटॉर जुड़ सकते हैं.
Ki haal chaal, #TitansFAM? 😍 pic.twitter.com/yhnPEZTdJr
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 26, 2025
प्लेऑफ में पहुंच चुकी है गुजरात टाइटंस
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में गुजरात टाइटंस ने कमाल का खेल दिखाया है. खेले गए 14 लीग मैचों में गुजरात ने 9 मैच जीते हैं और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह 18 अंकों के साथ फिलहाल गुजरात की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है. अब यदि RCB लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा देती है, तो वह टॉप-2 में जगह पक्की कर लेगी, तो वहीं यदि आरसीबी हार जाती है, तो गुजरात की टीम टॉप-2 में रहेगी और पहला क्वालीफायर मैच खेलेगी.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कौन है वो खिलाड़ी, जिसे इंग्लैंड ले जाने के लिए अड़ गए कप्तान शुभमन गिल, मुश्किल से माने कोच गंभीर
ये भी पढ़ें:IPL 2025: भारत की टेस्ट टीम में RCB के एक भी प्लेयर को नहीं मिला मौका, इस कारण हुआ है ऐसा
ये भी पढ़ें:IPL 2025: आईपीएल में रोहित शर्मा हासिल कर सकते हैं वो मुकाम, जिसका सपना देख रहे हैं विराट कोहली