IPL 2025: आईपीएल 2025 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. लीग स्टेज खत्म होने को है और 29 मई से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास इस सीजन एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है, जिसके लिए उन्हें सिर्फ और सिर्फ 2 सिक्स लगाने की जरूरत है. रोहित अगर नॉकआउट स्टेज में 2 सिक्स लगा लेंगे, तो एक ब़ा माइलस्टोन हासिल कर लेंगे.
2 सिक्स दूर हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा अपने लंबे-लंबे छक्कों के लिए मशहूर हैं, जिसे फैंस खूब इंज्वॉय करते हैं. IPL इतिहास में हिटमैन ने 270 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 298 छक्के निकले हैं. वह 300आईपीएल सिक्स के आंकड़े से 2 सिक्स दूर हैं. 2 छक्के लगाते ही वह आईपीएल में 300 छक्के पूरे कर लेंगे और वह ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
ये कहना गलत नहीं होगा कि रोहित इस सीजन ही ये माइलस्टोन आसानी से हासिल कर लेंगे. रोहित से पहले सिर्फ क्रिस गेल एकमात्र खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने ये माइलस्टोन हासिल किया. गेल के नाम आईपीएल में 357 छक्के दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'बहुत खुश हूं', रिकी पोंटिंग ने MI के खिलाफ जीत पर दिया बयान, अपनी खास रणनीति का भी किया खुलासा
विराट कोहली भी रेस में शामिल
डाउन द ग्राउंड बैटिंग करने वाले विराट कोहली परिस्थितियों को देखते हुए लंबे-लंबे छक्के भी लगाते हैं और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं. विराट मौजूदा समय में आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं और 300 सिक्स पूरे करने से 9 सिक्स दूर हैं.
विराट के फिलहाल 264 मैचों में 291 छक्के हैं. कोहली के पास भी मौका है कि वह IPL 2025 में ही ये माइलस्टोन हासिल कर लें. अभी आरसीबी को आखिरी लीग मैच LSG के साथ खेलना है और फिर प्लेऑफ मैच भी हैं. ऐसे में फैंस उम्मीद करेंगे कि विराट अपने 300 छक्कों का आंकड़ा पूरा कर लें, ताकि उनकी रिकॉर्डबुक में ये रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK ने अगर मुंबई इंडियंस से नहीं ली ये सीख, तो आईपीएल में खत्म हो जाएगा वजूद?
ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों से रहेगा RCB को खतरा, टॉप-2 की राह में बन सकते हैं कांटा