IPL 2025: CSK ने अगर मुंबई इंडियंस से नहीं ली ये सीख, तो आईपीएल में खत्म हो जाएगा वजूद?

IPL 2025: आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स हैं, जिन्होंने 5-5 ट्रॉफीज जीती हैं. मगर, मुंबई ने जो काम किया, वो चेन्नई नहीं कर पाई.

IPL 2025: आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स हैं, जिन्होंने 5-5 ट्रॉफीज जीती हैं. मगर, मुंबई ने जो काम किया, वो चेन्नई नहीं कर पाई.

author-image
Sonam Gupta
New Update
if csk did not pick and make market players like mumbai indians then after ms dhoni retirement csk will loose huge fans

if csk did not pick and make market players like mumbai indians then after ms dhoni retirement csk will loose huge fans Photograph: (Social media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की 2 सबसे बड़ी और सबसे सफल टीमों की बात करें, तो वह चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस हैं. चेन्नई और मुंबई ने आईपीएल में 5-5 ट्रॉफीज जीती हैं. मगर, इस आर्टिकल में हम आपको चेन्नई की एक ऐसी गलती के बारे में बताने वाले हैं, जो आने वाले समय में उसका दबदबा खत्म करा सकती है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर सीएसके ने ऐसा क्या कर दिया...

Advertisment

CSK से हुई है गलती

IPL 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी को खरीदा और टीम की कमान सौंप दी. तब से लेकर धोनी अब तक इस टीम का हिस्सा हैं. माही ने 2 बार कप्तानी छोड़ी, लेकिन बार-बार उन्हें ही मुश्किल वक्त में आकर टीम की कमान संभालनी पड़ी, जो इस बात को दर्शाता है कि चेन्नई के पास धोनी का बैकअप ही नहीं है.

इस बात में कोई शक नहीं है कि एमएस धोनी के कद को मैच करना किसी भी खिलाड़ी के बस की बात नहीं है. मगर, चेन्नई सुपर किंग्स को साल दर साल ऐसे मार्की प्लेयर्स खरीदने और तैयार करने चाहिए थे, जो आने वाले सालों में एमएस धोनी के जाने के बाद CSK के फैंस को अपने साथ बांधे रख सकें. मगर, बदकिस्मती से चेन्नई ऐसा करने में सफल नहीं हुई है और अब इसकी कीमत उसे आने वाले वक्त में चुकानी पड़ सकती है.

मुंबई इंडियंस से लेनी चाहिए सीख

IPL में 5 ट्रॉफी जीत चुकी मुंबई इंडियंस के पास हमेशा बड़े खिलाड़ियों की भरमार रही है. 2008 में इस टीम के पास सचिन तेंदुलकर जैसा बड़ा नाम था, तो वहीं उनके जाने के बाद MI को रोहित शर्मा मिले. रोहित शर्मा ने टीम को 5 ट्रॉफीज जिताईं, लेकिन वक्त आगे बढ़ा और रोहित को कप्तानी से हटाया गया और हार्दिक पांड्या को कमान सौंपी गई. पहले सीजन में तो हार्दिक को बतौर कप्तान फैंस ने स्वीकार नहीं किया था और उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना पड़ा.

मगर, फिर वक्त के साथ मुंबई के फैंस ने हार्दिक को बतौर कप्तान एक्सेप्ट कर लिया और अब उनका फैनबेस भी है. ऐसे में कल को जब रोहित शर्मा रिटायरमेंट लेते हैं, तो मुंबई की फैन फॉलोइंग पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि उनके पास जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े खिलाड़ी हैं. जबकि चेन्नई के पास धोनी के आगे कोई है ही नहीं. ये कहना गलत नहीं होगा कि सीएसके की 100% फैन फॉलोइंग MS Dhoni के इर्द-गिर्द है, जिसका भविष्य में उन्हें नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों से रहेगा RCB को खतरा, टॉप-2 की राह में बन सकते हैं कांटा

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment