IPL 2025: 'बहुत खुश हूं', रिकी पोंटिंग ने MI के खिलाफ जीत पर दिया बयान, अपनी खास रणनीति का भी किया खुलासा

IPL 2025: पंजाब किंग्स के हौसले मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद काफी बुलंद हो गए हैं. हेड कोच रिकी पोंटिंग ने टीम के धमाकेदार प्रदर्शन पर खास बयान दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Ricky Ponting shows his happiness on a clinical win against mi read pbks coach complete statement

IPL 2025: 'बहुत खुश हूं', रिकी पोंटिंग ने MI के खिलाफ जीत पर दिया बयान, अपनी खास रणनीति का भी किया खुलासा Photograph: (X)

IPL 2025: रिकी पोंटिंग और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में कमाल कर दिखाया है. इस टीम ने 11 साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग में टॉप-2 में फिनिश किया. साथ ही उनके पास पहली ट्रॉफी जीतने का भी मौका है.

Advertisment

मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद इसकी संभावनाएं और भी अधिक बढ़ गई हैं. 26 मई को हुए इस मैच के बाद पंजाब के कोच पोंटिंग को पोस्ट मैच शो में बुलाया गया. जहां उन्होंने टीम के प्रदर्शन को लेकर बात की. 

पोंटिंग ने जीत पर कही ये बात

अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स चैंपियन टीम की तरह खेली. उन्होंने मुंबई इंडियंस को गेंदबाजी, बल्लेबाजी व फील्डिंग तीनों विभाग में परास्त कर दिया. MI जिसकी बैटिंग लाइनअप इतनी खतरनाक है, उसे पंजाब ने 184 रनों पर रोक दिया.

साथ ही लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. जीत के बाद टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग काफी खुश नजर आए. उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर समेत टीम के कई खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'हमें कीमत चुकानी पड़ी', हार के बाद छलका हार्दिक पांड्या का दर्द, बताया किसकी वजह से हारे

पंजाब के कोच का बयान

"बहुत खुश हूं. यहां तक पहुंचने में बहुत मेहनत लगी है. हमारी तैयारी नीलामी से शुरू हो गई थी. मेरे लिए एक नई फ्रेचाइजी में आना और सीधे तौर पर बदलाव लाना बड़ी बात थी. यह एक कमाल की टीम है जो सही दिशा में आगे बढ़ रही है. हमने अभी तक कुछ नहीं किया है, यही मैं खिलाड़ियों को बता रहा हूं. बड़े मैच आने वाले हैं. प्रभसिमरन 23-24 साल का है और उसने 500 रन बनाए हैं. प्रियांश टूर्नामेंट की खोज में से एक है. युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी जो निडर है. वह गेंद को देखता है और उसपर प्रहार करता है".

"विदेशी खिलाड़ियों में इंग्लिस, स्टोइनिस शानदार रहे हैं. श्रेयस शानदार रहे हैं. हम एक हैप्पी ग्रुप हैं. दस सप्ताह तक एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लिया. मैंने नीलामी में जितना खर्च किया था उससे यह स्पष्ट है कि मैं श्रेयस के साथ काम करने के लिए उत्सुक था. दिल्ली में हमने साथ में काफी काम किया था. मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं. वह एक लाजवाब व्यक्ति हैं".

"अर्शदीप शानदार है. चहल जल्द वापस आ जाने चाहिए. हम आज रात जश्न मनाएंगे. हमने कम समय के कारण पिछले एक को छोड़कर हर मैच के बाद ऐसा किया है. हम खिलाड़ियों को आराम देंगे। यान्सन एक बेहतरीन खिलाड़ी है. उसकी जगह लेना मुश्किल है. मार्को के जाने से पहले जैमीसन को एक मैच खिलाया. हर टीम के पास खिलाड़ियों की कमी है, हम यह सोचना चाहेंगे कि हमारे पास अच्छी बेंच स्ट्रेंग्थ है और हम मार्को की कमी को पूरा करने में सक्षम हैं, भले ही वह एक बड़ी कमी हो".

टेबल टॉपर बनी टीम

मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद पंजाब किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर चली गई. श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली टीम ने इस सीजन कुल 14 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 9 में उन्हें जीत मिली है. वहीं 4 मैचों में पंजाब को शिकस्त झेलनी पड़ी. एक मैच बिना किसी नतीजे के रहा था. प्रीति जिंटा की मालिकाना वाली टीम के 19 अंक हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में प्रियांश आर्या का धमाकेदार प्रदर्शन, 500 रनों तक पहुंचने से महज इतने रन दूर 23 वर्षीय युवा

punjab-kings mi-vs-pbks ricky ponting इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment