IPL 2025: मुंबई इंडियंस को बीते दिन आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. यह टीम इसी के साथ टॉप-2 की रेस से भी बाहर हो गई. यानि अब उन्हें एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा. यह मैच जीतने पर ही हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम दूसरे प्लेऑफ का हिस्सा बन पाएगी. हार के बाद हार्दिक पांड्या ने अपनी भावनाएं खुलकर व्यक्त की. उन्होंने बताया टूर्नामेंट में आगे की रणनीति कैसी रहेगी.
हार पर बोले हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या पंजाब किंग्स के हाथों मिली पराजय के बाद काफी निराश नजर आए. पोस्ट मैच शो के दौरान उनका दर्द छलक उठा. मुंबई इंडियंस के कैप्टन ने कहा कि उनके बल्लेबाजों ने पिच का पूरा फायदा नहीं उठाया. यही वजह है कि उनकी टीम कम से कम 20 रन पीछे रह गई. साथ ही 31 वर्षीय खिलाड़ी का कहना था कि वह इस हार से सीख लेकर अपनी कमियों पर काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'उनपर भरोसा करता हूं', श्रेयस अय्यर ने पोंटिंग की तारीफों के बांधे पुल, मुंबई के खिलाफ जीत के बाद दिया ये बयान
मुंबई के कैप्टन का बयान
"विकेट जिस तरह से खेल रहा था, उस लिहाज से हमने 20 रन कम बनाए. ऐसा होता है. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन आज रात ऐसा नहीं किया. जिसकी हमें कीमत चुकानी पड़ी। हमने पांच ट्रॉफ़ी जीती हैं. यह हमेशा से ही मुश्किल रहा है. अगर आप एक्सेलरेटर से पैर हटाते हैं, तो दूसरी टीमें हावी हो जाती हैं. खिलाड़ियों के लिए संदेश सरल रहेगा. यह एक छोटी सी चूक थी. इससे सीखें और नॉकआउट की ओर बढ़ें"
"यह हार अभी भी ताज़ा है. बाद में समस्याओं की पहचान की जाएगी. हालांकि हमारी बल्लेबाज़ी को 20 और रन बनाने के लिए पिच का फ़ायदा उठाने की ज़रूरत थी। (कर्ण इम्पैक्ट सब के रूप में?) वास्तव में नहीं, हम अश्विनी का समर्थन करते हैं। मुझे नहीं लगता कि दोनों पारियों के बीच पिच में बहुत अंतर था। हमारी गेंदबाज़ी असरदार नहीं थी. उन्होंने अच्छे शॉट भी खेले"
"बस आगे जाकर अच्छा क्रिकेट खेलना है. बैटिंग ग्रुप को अपनी लय पता करनी होगी. हालांकि टीम में बहुत ज़्यादा घबराहट नहीं है. हम जानते थे कि क्या दांव पर लगा है. चार दिन पहले की स्थिति और अभी में कुछ भी नहीं बदला है".
टॉप-2 से बाहर हुई MI
पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 184 रन बनाए. जिसमें सूर्यकुमार यादव (57) ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उनकी तरफ से दूसरा बड़ा स्कोर 27 था. यही वजह है कि MI 200 के करीब नहीं पहुंच सकी.
दूसरी तरफ पंजाब की बल्लेबाजी बेहद लाजवाब रही. जॉश इंग्लिस (73) और प्रियांश आर्या (62) ने मिलकर अपनी टीम को 7 विकेटों से विजय दिलाई. वहीं हार के साथ मुंबई टॉप-2 की रेस से बाहर हो गई.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई के खिलाफ जीत के बाद पंजाब को लगा झटका, टीम का अहम खिलाड़ी आईपीएल 2025 से बाहर