IPL 2025: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो चुका है. शुभमन गिल की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम अगले महीने इंग्लैंट टूर के लिए उड़ान भरेगी और 5 मैचों की टेस्ट सीरीजड खेलेगी. इस दौरे के लिए चुनी गई टीम पर गौर करें, तो इसमें सबसे अधिक 5 खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के हैं. जबकि गौर करने वाली बात ये है कि आरसीबी और कोलकाता के एक भी खिलाड़ी को इस स्क्वाड में जगह नहीं दी गई है.
RCB और KKR का एक भी खिलाड़ी नहीं चुना गया
एक वक्त था, जब भारतीय टेस्ट टीम में आरसीबी प्लेयर्स की भरमार हुआ करती थी. मगर, अब अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली सिलेक्शन कमिटी ने 18 सदस्यीय टेस्ट टीम चुनी, जिसमें ना तो आरसीबी के एक भी खिलाड़ी को चुना गया और ना ही कोलकाता नाइट राइडर्स के किसी प्लेयर को मौका मिला.
सोचने वाली बात ये है कि क्या इन टीमों में कोई ऐसा भारतीय खिलाड़ी नहीं है, जो टीम इंडिया में जगह डिजर्व करता हो. बताते चलें, हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है, जिसके बाद सिलेक्टर्स ने युवा खिलाड़ियों से सजी टीम घोषित की है.
गुजरात टाइटंस के 5 खिलाड़ी हैं शामिल
गुजरात टाइटंस के 5 खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है, जो गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं. शुभमन के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में चुना गया है.
इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के 2 खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल को मौका मिला है. लखनऊ सुपर जायंट्स के 3 प्लेयर को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है, जिसमें उपकप्तान ऋषभ पंत के साथ-साथ शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप के भी नाम हैं. इसके अलावा पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह, मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह, CSK के रवींद्र जडेजा, सनराइजर्स हैदराबाद के नितीश कुमार रेड्डी को चुना गया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस के 5 खिलाड़ियों को मिली टेस्ट टीम में जगह, एक से बढ़कर एक खतरनाक नाम शामिल
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिली जगह, निराश होकर धाकड़ खिलाड़ी ने लिया संन्यास, डोमेस्टिक में शानदार रिकॉर्ड