IND vs ENG: हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड घोषित की. उन्होंने एक बार फिर डोमेस्टिक क्रिकेट में ढेरों रन बनाने वाले प्रियांक पांचाल को नजरअंदाज कर दिया. जिससे निराश होकर 35 वर्षीय बल्लेबाज ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. बीते 26 मई को इस खिलाड़ी ने ये बड़ा ऐलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक खास पोस्ट साझा किया.
प्रियांक पांचाल ने लिया संन्यास
प्रियांक पांचाल ने क्रिकेट के सभी प्रारूप को अलविदा कह दिया है. बीते सोमवार उनकी ओर से ये घोषणा की गई. गुजरात के 35 वर्षीय बल्लेबाज ने 127 फर्स्ट क्लास व 97 लिस्ट-ए मैच खेले. हालांकि उन्हें भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला.
इससे निराश होकर प्रियांक ने ये बड़ा कदम उठाया. ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका सपना देश के लिए खेलने का था. मगर उन्हें ये मौका नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG vs RCB मैच में विराट कोहली बना सकते हैं ये बड़ा कीर्तिमान, अब तक एक ही खिलाड़ी कर पाया है ऐसा
35 वर्षीय खिलाड़ी का बयान
"भारत के लिए खेलना मेरा सबसे बड़ा सपना था, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि शायद यह मौका मेरे हाथ से निकल गया है. एक बार जब यह स्पष्टता आ गई, तो आगे खेलना समझदारी नहीं थी. मैं एक या दो सीजन और खेल सकता था, लेकिन ऐसा करके मुझे क्या हासिल होगा? यह अचानक लिया गया फैसला नहीं था, मैं इसके बारे में काफी समय से सोच रहा था और मुझे लगा कि आधिकारिक तौर पर घोषणा करने का यह सही समय है."
शानदार रहा डोमेस्टिक करियर
गुजरात के लिए प्रियांक पांचाल ने 127 प्रथम श्रेणी मैचों की 207 पारियों में 8856 रन बनाए. जिसमें उनका औसत 45.18 का रहा. इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक व 34 अर्धशतक निकले. इस दौरान वह 11 बार नॉट आउट रहे. उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक तिहरा शतक भी है. दाएं हाथ के बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 314 है. वहीं 97 लिस्ट-ए मैचों में प्रियांक पांचाल ने 8 शतक व 21 अर्धशतक की मदद से 3672 रन जड़े.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों से रहेगा RCB को खतरा, टॉप-2 की राह में बन सकते हैं कांटा