IPL 2025: LSG vs RCB मैच में विराट कोहली बना सकते हैं ये बड़ा कीर्तिमान, अब तक एक ही खिलाड़ी कर पाया है ऐसा

IPL 2025: विराट कोहली के नाम इंडियन प्रीमियर लीग में ढेरों रिकॉर्ड दर्ज हैं. आरसीबी के स्टार बल्लेबाज आईपीएल 2025 में एक और कीर्तिमान स्थापित करने के करीब हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Virat Kohli can make this massive record in LSG vs RCB match

IPL 2025: LSG vs RCB मैच में विराट कोहली बना सकते हैं ये बड़ा कीर्तिमान, अब तक एक ही खिलाड़ी कर पाया है ऐसा Photograph: (X)

IPL 2025: विराट कोहली आईपीएल 2025 में अब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेंगे. आरसीबी का ये आखिरी लीग मैच होगा. साथ ही यह लीग स्टेज का भी आखिरी मुकाबला होगा. 27 मई को ये धमाकेदार मुकाबला खेला जाएगा.

Advertisment

इस मैच में कोहली के ऊपर एक बार फिर सबकी नजरें रहने वाली हैं. उनकी टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है. साथ ही 36 वर्षीय दिग्गज LSG के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. 

इस रिकॉर्ड से दूर विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली के नाम इस लीग में कई सारे रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा (8) शतक भी लगाए हैं. अब धुरंधर बल्लेबाज के पास 300 छक्कों के आंकड़े को छूने का मौका है.

विराट के फिलहाल 264 मैचों में 291 छक्के हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वह इस कीर्तिमान को छू सकते हैं. हालांकि ये आसान नहीं रहेगा. इसके लिए कोहली को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. बता दें कि केवल क्रिस गेल (357) ही आईपीएल में ये कारनामा कर पाए हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई के लिए ट्रॉफी जीतना हुआ बेहद मुश्किल, हार्दिक की टीम को करना होगा वो काम, जो 17 साल में कभी नहीं हुआ

आईपीएल 2025 में बनाए ढेरों रन

आईपीएल 2025 में विराट कोहली ने आरसीबी के लिए 12 मुकाबले खेले हैं. जिसकी इतनी ही पारियों में स्टार बल्लेबाज ने 548 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 60.89 का रहा है. वहीं विराट ने 145.35 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की पिटाई की है. 36 वर्षीय ओपनर ने इस सीजन सबसे ज्यादा 7 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 73 नाबाद है. विराट कोहली तीन बार नॉट आउट लौटे हैं. 

ऑरेंज कैप की रेस में छठे नंबर पर

ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली छठे पायदान पर मौजूद हैं. उनके पास अभी भी नंबर-1 बनने का मौका है. फिलहाल शीर्ष पर गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन का कब्जा है. लेफ्ट हैंड बैटर ने 14 मैचों की इतनी ही पारियों में 679 रन बनाए हैं. विराट उनसे 131 रन पीछे हैं. उन्हें अभी आईपीएल 2025 में कम से कम तीन मैच खेलने हैं. ऐसे में विराट कोहली टॉप पर जाने की पूरी कोशिश करेंगे. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों से रहेगा RCB को खतरा, टॉप-2 की राह में बन सकते हैं कांटा

LSG vs RCB rcb Virat Kohli इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment