IPL 2025: मुंबई के लिए ट्रॉफी जीतना हुआ बेहद मुश्किल, हार्दिक की टीम को करना होगा वो काम, जो 17 साल में कभी नहीं हुआ

IPL 2025: पंजाब किंग्स के हाथों हार के बाद मुंबई इंडियंस को करारा झटका लगा है. इस टीम का छठा खिताब जीतने का सफर और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
It has become very difficult for MI to win the trophy Hardik's team will have to do the impossible job

IPL 2025: मुंबई के लिए ट्रॉफी जीतना हुआ बेहद मुश्किल, हार्दिक की टीम को करना होगा वो काम, जो 17 साल में कभी नहीं हुआ Photograph: (X)

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के पास आईपीएल 2025 में टॉप-2 में फिनिश करने का शानदार मौका था. हालांकि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने यह बड़ा मौका दिया. उन्हें इसके लिए पंजाब किंग्स को हराना था. पांच बार की चैंपियन ऐसा करने में विफल रही.

Advertisment

उन्हें पंजाब के हाथों 7 विकेटों से करारी हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद MI का छठे खिताब जीतने का रास्ता पहले से कहीं अधिक कठिन हो गया है. चैंपियन बनने के लिए इस टीम को अब वो करना होगा, जो वह 17 साल में कभी नहीं कर पाई. 

पंजाब के खिलाफ खराब प्रदर्शन

पंजाब किंग्स के विरुद्ध मुंबई इंडियंस की कमियां खुलकर सामने आई. बैटिंग के दौरान उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों रियान रिकल्टन और रोहित शर्मा टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे. दोनों शुरू से ही धीमा खेले. जिसका खामियाजा मुंबई को भुगतना पड़ा. यह टीम 190 के आंकड़े को भी नहीं छू सकी. गेंदबाजी की बात करें तो कप्तान हार्दिक पांड्या ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया.

जिसमें केवल जसप्रीत बुमराह और मिचेल सैंटनर ही सफल रहे. MI के पास इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में कर्ण शर्मा बेहतर विकल्प थे. हालांकि उनकी जगह युवा पेसर अश्विनी कुमार को उतारा गया. जिन्हें एक ओवर में 16 रन लगे. मुंबई इंडियंस पंजाब के हाथों 7 विकेटों से मैच हार गई. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'हमें कीमत चुकानी पड़ी', हार के बाद छलका हार्दिक पांड्या का दर्द, बताया किसकी वजह से हारे

टॉप-2 की रेस से पूरी तरह बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में मुंबई इंडियंस अब टॉप-2 की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई है. अंक तालिका में फिलहाल वह चौथे पायदान पर है. उन्होंने लीग स्टेज 14 मैचों में 8 जीत व 6 हार समेत कुल 16 अंकों पर समाप्त किया. मुंबई को अब एलिमिनेटर मुकाबला खेलना पड़ेगा. जहां उनकी टक्कर गुजरात टाइटंस या आरसीबी में से किसी एक टीम से होगी. यह मैच जीतने पर ही वह दूसरे प्लेऑफ का हिस्सा बन पाएगी. 

खिताब जीतना हुआ बेहद मुश्किल

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के नाम पांच ट्रॉफी है. हालांकि यह टीम कभी भी प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे या चौथे नंबर पर रहते हुए नहीं जीती है. ऐसे में आईपीएल 2025 में वह इस करिश्मे को कर पाएगी या नहीं, यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'बहुत खुश हूं', रिकी पोंटिंग ने MI के खिलाफ जीत पर दिया बयान, अपनी खास रणनीति का भी किया खुलासा

hardik pandya mi-vs-pbks mumbai-indians इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment