IPL 2025: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है. शनिवार को चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की. शुभमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया और ऋषभ पंत को उनका डिप्टी चुना गया. अगर गौर करें, तो चुनी गई टेस्ट टीम में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों की भरमार है. जी हां, गुजरात के 5 खिलाड़ियों को मौका मिला है. आइए जानते हैं इसमें कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं.
शुभमन गिल
इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद से ही हर किसी के जहन में सवाल था कि भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा? बीसीसीआई ने शुभमन को कमान सौंपी है, जो इंग्लैंड टूर पर भारत की अगुवाई करते नजर आएंगे.
साई सुदर्शन
IPL 2025 में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे साई सुदर्शन को टेस्ट टीम से कॉल-अप मिला है. उन्होंने इस सीजन खेले गए 13 मुकाबलों में 53.17 के औसत से 638 रन बनाए हैं. उनके इस परफॉर्मेंस से इम्प्रेस होकर सिलेक्टर्स ने उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया है.
प्रसिद्ध कृष्णा
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं और उन्हें एक बार फिर टेस्ट टीम में मौका मिला है. कृष्णा ने प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 29.62 के औसत से 8 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड दौरे पर ये खिलाड़ी भारत के पेस अटैक का हिस्सा बन विपक्षी टीम के बल्लेबाजों की नाक में दम कर सकता है.
मोहम्मद सिराज
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. सिराज को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से गुजरात टाइटंस ने खरीदा था और वह GT के पेस अटैक का हिस्सा हैं. वहीं, उन्होंने 36 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 30.74 के औसत से 100 विकेट ले चुके हैं.
वॉशिंगटन सुंदर
वॉशिंगटन सुंदर भी भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे. सुंदर ऑलराउंडर हैं और इनकी मौजूदगी प्लेइंग-11 में काफी बैलेंस लाती है. सुंदर ने भारत के लिए 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 25.64 के औसत से 25 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 42.54 के औसत से 468 रन भी बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं.
ये भी पढ़ें: Shubman Gill Record: शुभमन गिल बने 5वें सबसे युवा टेस्ट कप्तान, नंबर-1 पर काबिज है सबसे बड़ा दिग्गज
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे 23 साल के खिलाड़ी को टेस्ट में मिली जगह, डेब्यू है पक्का!