IPL 2025 में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे 23 साल के खिलाड़ी को टेस्ट में मिली जगह, डेब्यू है पक्का!

IPL 2025: इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है. इसमें एक युवा बल्लेबाज को मौका मिला है, जो आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
sai sudarshan receives call up in indian test team for england tour after ipl 2025

sai sudarshan receives call up in indian test team for england tour after ipl 2025 Photograph: (Social media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अपने बल्ले की धाक जमा रहे युवा खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में मौका मिला है. इंग्लैंड टूर के लिए चुनी गई भारतीय टीम में 23 वर्षीय साई सुदर्शन को कॉल-अप मिला है, जो मौजूदा समय में आईपीएल 2025 में कहर बरपा रहे हैं और ऑरेन्ज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.

Advertisment

ऑरेन्ज कैप होल्डर हैं साई सुदर्शन

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन का बल्ला जमकर बोल रहा है. दिग्गजों से भरी इस लीग में लगातार तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेन्ज कैप जीत लेंगे.

23 साल के साई सुदर्शन ने IPL 2025 में धमाल मचाया हुआ है. गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे सुदर्शन ने अब तक खेले गए 13 मुकाबलों में 53.17 के औसत और 155.99 की स्ट्राइक रेट की मदद से 638 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. आपको बता दें, साई सुदर्शन ने 38 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 145.14 की स्ट्राइक रेट और 49.18 के औसत से 1672 रन बनाए हैं.

साई सुदर्शन के फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड

तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले साई सुदर्शन के फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड्स पर नजर डालें, तो उन्होंने अब तक कुल 29 फर्स्ट क्लास टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 39.93 के औसत से 1957 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया

शुभमन गिल(कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल बने नए टेस्ट कप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, देखें किसे-किसे मिला मौका

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कितनी तारीख से शुरू होगी भारत की इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league Indian Premier League 2025 sports news in hindi cricket news in hindi आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment