IND vs ENG: इंतजार खत्म हुआ और इंग्लैंड दौरे के लिए आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया. भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंपी है. यानि गिल इंग्लैंड दौरे पर भारत के नए टेस्ट कप्तान होंगे. जबकि उनके डिप्टी के तौर पर ऋषभ पंत को चुना गया है. तो आइए आपको बताते हैं कि भारतीय दल में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है.
टीम इंडिया का हुआ ऐलान
बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. 18 सदस्यीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. स्क्वाड में करुण नायर को 8 साल बाद वापसी करने का मौका मिला है. वहीं, साई सुदर्शन को आईपीएल 2025 में धमाकेदार बल्लेबाजी का फल मिला और उन्हें कॉल-अप अर्जित हुआ है. बोर्ड ने एक मजबूत टीम तैयार की है, जो इंग्लैंड दौरे पर भारत को पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने की काबिलितय रखती है.
आपको बता दें, अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है, जो वाकई बड़ा फैसला है. उनकी जगह युवा तेज गेंदबाजों से सजी टीम चुनी गई है, जिसका नेतृत्व जसप्रीत बुमराह करेंगे.
शुभमन और पंत को मिली जिम्मेदारी
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद से ही सवाल था कि टीम का नया टेस्ट कैप्टन कौन होगा, उपकप्तान कौन होगा. अब अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया का ऐलान किया है, जिसमें सबसे पहले उन्होंने बताया कि शुभमन गिल नए टेस्ट कैप्टन हैं. वहीं, ऋषभ पंत उपकप्तान और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे.
ऐसी है इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम
शुभमन गिल(कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इंग्लैंड दौरे पर नई भूमिका में आएंगे नजर