IND vs ENG: टीम इंडिया अगले महीने की 20 तारीख से इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने 24 मई को भारत के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. वह आगामी सीरीज में रोहित शर्मा की जगह लेंगे. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान की भूमिका दी गई है.
ऋषभ पंत बने नए उपकप्तान
भारत के लिए 43 टेस्ट खेल चुके ऋषभ पंत को भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड सीरीज के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. वह आगामी श्रृंखला में वाइस कैप्टन होंगे. पिछले कुछ समय से पंत से जुड़ी ऐसी खबरें आ रही थीं. जहां ऐसा कहा जा रहा था कि ये 27 वर्षीय खिलाड़ी नए टेस्ट कैप्टन की दौर में हैं. हालांकि ऋषभ पंत को कप्तानी नहीं दी गई है. वह उपकप्तान के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार के बाद निराश हो गए थे फिल सॉल्ट, प्रेस कांफ्रेंस में निकला RCB खिलाड़ी का गुस्सा
टेस्ट में ऐसा है उनका रिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की तरफ से 43 टेस्ट मैचों की 75 पारियों में 2948 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 42.1 का रहा है. लेफ्ट हैंड बल्लेबाज ने अब तक इस फॉर्मैट में 6 शतक व 15 अर्धशतक जड़े हैं. पंत टेस्ट क्रिकेट में पांच बार नॉट आउट रहे हैं.
उनका सर्वोच्च स्कोर 159 है. पंत को 2021 में भारत को गाबा टेस्ट जिताने के लिए जाना जाता है. पिछले कुछ सालों से इस खिलाड़ी ने रेड बॉल क्रिकेट में देश के लिए अच्छी परफॉर्मेंस दी है. विदेशी धरती पर ऋषभ पंत के आंकड़े काफी अच्छे हैं.
शुभमन गिल बने नए कप्तान
इंडियन क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कैप्टन के रूप में शुभमन गिल की नियुक्ति हुई है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वह अपनी ड्यूटी संभालेंगे. गिल के नाम की काफी समय से चर्चा चल रही थी. होनहार बल्लेबाज को इस फॉर्मैट में रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी बताया जा रहा था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गिल के हाथों में टेस्ट टीम की कमान सौंप दी है.
भारतीय टीम इस प्रकार है:
शुभमन गिल (कप्तान), पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'खुश नहीं हूं', 94 रनों की पारी खेलकर भी ईशान किशन को हुआ पछतावा, दिया चौंकाने वाला बयान