IPL 2025: 'खुश नहीं हूं', 94 रनों की पारी खेलकर भी ईशान किशन को हुआ पछतावा, दिया चौंकाने वाला बयान

IPL 2025: ईशान किशन ने आईपीएल 2025 में आरसीबी के खिलाफ शानदारा पारी खेली. हालांकि मैच के बाद इस खिलाड़ी ने जो बयान दिया, उसकी काफी चर्चाएं हो रही हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Ishan Kishan shows disappointment on his poor performance in the indian premier league 2025

IPL 2025: 'खुश नहीं हूं', 94 रनों की पारी खेलकर भी ईशान किशन को हुआ पछतावा, दिया चौंकाने वाला बयान Photograph: (X)

IPL 2025: आरसीबी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबला ब्लॉकबस्टर रहा था. जहां दोनों टीमों की ओर से जमकर रन बरसे. सनराइजर्स की टीम 42 रनों से यह मैच अपने नाम करने में सफल रही. इस टीम ने पहले खेलकर 231 रनों का स्कोर बनाया था. जिसमें ईशान किशन के 94 रन सबसे ज्यादा रहे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. ईशान ने मैच के बाद चौंकाने वाला स्टेटमेंट दिया. 

Advertisment

ईशान ने कही चौंकाने वाली बात

आरसीबी के खिलाफ ईशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के हीरो बने. उन्होंने इकाना में खेले गए मुकाबले में 94 रन ठोके. उनकी ये पारी 48 गेंदों पर आई. जिसमें 7 चौके व 5 छक्के शामिल रहे. ईशान का स्ट्राइक रेट करीब 200 का रहा. वह थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे.

पारी समाप्त होने के चलते वह आईपीएल 2025 में अपना दूसरा शतक ठोकने से चूक गए. इस लाजवाब पारी के बावजूद हैदराबाद के खिलाड़ी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं थे. पोस्ट मैच इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह टूर्नामेंट में अपने ओवरऑल परफॉर्मेंस से नाखुश हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी के पास अभी भी टॉप-2 में पहुंचने का मौका, बस करना होगा ये आसान सा काम

धुरंधर खिलाड़ी का पूरा बयान

"यह महत्वपूर्ण है कि आप सिर्फ़ गेंद को देखें और अपना स्वाभाविक खेल खेलें. जिस क्षण मैंने अभिषेक और ट्रैविस हेड को विस्फोटक अंदाज में खेल की शुरुआत करते देखा, मुझे पता चल गया कि यह बहुत अच्छी पिच है. मैं सिर्फ़ अच्छे शॉट खेलने के बारे में सोच रहा था. योजना बहुत सरल थी. कुल मिलाकर अपने प्रदर्शन से बहुत खुश नहीं हूं. मैं और भी बेहतर कर सकता था. यह सीखने का खेल है. आपको कड़ी मेहनत करते रहना होगा."

आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में ईशान किशन ने कुल 13 मुकाबले खेले. जिसकी 12 पारियों में उन्होंने 325 रन जड़े. इस दौरान उनका औसत 36.11 का रहा. साथ ही ईशान ने 153.30 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. इस सीजन लेफ्ट आर्म बैटर के बल्ले से एक शतक व एक अर्धशतक आया. जिसमें 106 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा.

जो ईशान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बनाया था. 23 मार्च को खेले गए मुकाबले में ईशान किशन ने 47 गेंदों की अपनी इनिंग्स में 11 चौके व 6 छक्के लगाए थे. 26 वर्षीय खिलाड़ी ने 225.53 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की थी.   

 

ये भी पढ़ें: Orange Cap: विराट कोहली ऑरेंज कैप से महज इतने रन दूर, अगले मैच में कर सकते हैं हासिल

Ishan Kishan Statement rcb-vs-srh ishan-kishan इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment