Orange Cap: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में फैंस को एक बार फिर विराट कोहली के बल्ले से शानदार पारी देखने को मिली. बीते 23 मई को आरसीबी का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुआ था. इस मुकाबले के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी थी. भले ही उन्हें शिकस्त मिली. मगर टीम के लिए कोहली का फॉर्म आने वाले मैचों के लिए अच्छे संकेत हैं.
विराट कोहली की शानदार पारी
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सनराइजर्स हैदराबाद से मिले 232 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा कर रही थी. ऐसे में उन्हें अच्छी शुरुआत चाहिए थी. ओपनर विराट कोहली और फिल सॉल्ट टीम के भरोसे पर खड़े उतरने में सफल रहे.
विराट ने पहली बॉल से ही आक्रामक रवैया अपनाया. उन्होंने 25 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 43 रन ठोक दिए. उनकी पारी में सात चौके व एक छक्का शामिल था. इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 172 का रहा. SRH के स्पिनर हर्ष दुबे ने अभिषेक शर्मा के हाथों कैच करवाकर विराट कोहली की पारी का अंत किया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी के पास अभी भी टॉप-2 में पहुंचने का मौका, बस करना होगा ये आसान सा काम
ऑरेंज कैप की रेस में यहां हैं
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लाजवाब पारी की बदौलत विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में दो स्थान ऊपर पहुंच गए हैं. इस मुकाबले से पहले 36 वर्षीय बल्लेबाज आठवें पायदान पर थे.
वहीं अब आरसीबी के बैटर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे नंबर पर आ गए हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज के अब 12 मैचों की इतनी ही पारियों में 548 रन हो गए हैं. उनका औसत 60.89 का है. विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में 145.35 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
नंबर-1 बनने के लिए चाहिए इतने रन
आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल साई सुदर्शन सबसे आगे हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ने 13 मैचों में 638 रन बनाए हैं. विराट कोहली को उन्हें पछाड़कर नंबर-1 बनने के लिए 91 रन चाहिए. आरसीबी के सुपरस्टार अब 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने उतरेंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस एक गलती के चलते हारी आरसीबी, SRH की जीत पहले ही हो गई थी तय