IPL 2025: आरसीबी के पास अभी भी टॉप-2 में पहुंचने का मौका, बस करना होगा ये आसान सा काम

IPL 2025: आरसीबी भले ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला हार गई हो, मगर इस टीम के पास अभी भी टॉप-2 में पहंचने का मौका है. बस उन्हें आसान सा काम करना होगा.

author-image
Raj Kiran
New Update
rcb can still make it to the top 2 despite losing against srh

IPL 2025: आरसीबी के पास अभी भी टॉप-2 में पहुंचने का मौका, बस करना होगा ये आसान सा काम Photograph: (X)

IPL 2025: बीते 23 मई को आईपीएल 2025 के तहत आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने थी. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यह मुकाबला खेला गया था. जहां पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स ने 42 रनों से बेंगलुरु की टीम को परास्त कर दिया. यह मैच काफी हाई स्कोरिंग रहा था. दोनों टीमों की ओर से जमकर रन बरसे थे. हार के बाद RCB टॉप-2 से बाहर हो गई. हालांकि वह दुबारा शीर्ष दो में वापसी कर सकती है. 

Advertisment

आरसीबी को मिली पराजय

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. हालांकि उनका यह फैसला उनकी टीम के खिलाफ चला गया. पहले खेलने आई सनराइजर्स की टीम ने 20 ओवर में 231 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया. ईशान किशन (94) ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं आरसीबी की गेंदबाजी की बात करें तो रोमारियो शेफर्ड ने दो ओवर में 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए. 

इसके जवाब में बेंगलुरु 19.5 ओवर में 189 रन बनाकर ढेर हो गई. फिल सॉल्ट ने 32 बॉल पर 4 चौके व 5 छक्कों की मदद से 62 रन जड़े. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

य भी पढ़ें: IPL 2025: इस एक गलती के चलते हारी आरसीबी, SRH की जीत पहले ही हो गई थी तय

अंक तालिका में नीचे खिसकी

आईपीएल 2025 के प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो आरसीबी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के बाद इसमें बदलाव आया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस मुकाबले से पहले दूसरे पायदान पर काबिज थी. हालांकि अब वह एक स्थान नीचे तीसरे नंबर पर आ गई है. वहीं जीत के बाद सनराइजर्स आठवें स्थान पर बरकरार है. यह टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. 

टॉप-2 में आने का अभी भी मौका

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद आरसीबी टॉप-2 से नीचे आ गई. हालांकि उनके पास अभी भी ऊपर आने का मौका है. अगले मैच में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स को हराना होगा. 27 मई को लखनऊ में ही यह मुकाबला खेला जाएगा. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पंजाब किंग्स व गुजरात टाइटंस के मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: PBKS vs DC मैच में इन्हें चुनकर बना सकते हैं आप अपनी ड्रीम11 टीम, बेहतरीन फॉर्म में हैं ये खिलाड़ी

Virat Kohli rcb rcb-vs-srh इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment