IPL 2025: इस एक गलती के चलते हारी आरसीबी, SRH की जीत पहले ही हो गई थी तय

IPL 2025: आरसीबी को बीते दिन आईपीएल 2025 में करारी शिकस्त मिली. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने बुरी तरह हरा दिया. इस टीम के लिए एक गलती भारी पड़ गई.

author-image
Raj Kiran
New Update
RCB lost due to this one mistake SRH's victory was already decided at the toss

IPL 2025: इस एक गलती के चलते हारी आरसीबी, SRH की जीत पहले ही हो गई थी तय Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में हैदराबाद की टीम ने 42 रनों से जीत हासिल की. हार के साथ आरसीबी अंक तालिका में नीचे खिसक गई है. साथ ही उनकी टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है. इस टीम के ऊपर एक गलती भारी पड़ गई. ये गलती टॉस के समय ही हो गई थी. 

Advertisment

एक गलती पड़ी RCB पर भारी

सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार के बाद आरसीबी के हौसले थोड़े पस्त हो गए होंगे. यह टीम अब तक इस सीजन अच्छा प्रदर्शन कर रही थी. हालांकि पिछले मैच में हार से उनके ट्रॉफी जीतने के अभियान को करारा झटका लगा है. इस मैच में बेंगलुरु के रेगुलर कैप्टन रजत पाटीदार कप्तानी नहीं कर रहे थे. उनकी जगह विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा के हाथों में यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई. 

उनसे टॉस के समय बड़ी गलती हो गई. जितेश ने हैदराबाद जैसी मजबूत बैटिंग लाइनअप के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. हालांकि ये एक फैसला उनकी टीम के खिलाफ चला गया. जो बाद में चलकर उनकी हार का सबसे बड़ा कारण बना. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: हैदराबाद से हार के बाद बेंगलुरु को लगा है बड़ा झटका, अब टूट सकता है टॉप-2 में पहुंचने का सपना

हैदराबाद ने बुरी तरह हराया

मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 231 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनकी ओर से ईशान किशन ने 48 गेंदों का सामना करके 94 रन ठोके. उनकी पारी में 7 चौके व पांच छक्के शामिल रहे. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी रही थी. 

ओपनर फिल सॉल्ट (62) और विराट कोहली (43) ने पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 80 रन जोड़े. हालांकि इसके बाद अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. आखिरी में यह टीम 19.5 ओवर में 189 रन बनाकर सिमट गई. 

टॉप-2 की उम्मीदों को झटका

SRH के खिलाफ हारने के बाद आरसीबी के प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में खत्म करने की आस को चोट पहुंची है. साथ ही यह टीम अंक तालिका में एक स्थान नीचे तीसरे पायदान पर आ गई है. 

 

ये भी पढ़ें: RCB vs SRH: फिल साल्ट और कोहली की पारी RCB के नहीं आई काम, हैदराबाद ने बेंगलुरु को 42 रनों से हराया

jitesh sharma rcb-vs-srh rcb इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment