IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने बेंगलुरु को 42 रन से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 6 विकेट पर 231 रन बनाए थे. जवाब में आरसीबी की टीम 189 रनों पर ही सिमट गई. इस हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा है.
RCB को लगा है बड़ा झटका
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अब 13 मैच खेल चुकी है, जिसमें 8 मैच जीतकर 17 अंक के साथ आरसीबी अब प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर चली गई है, क्योंकि हैदराबाद के खिलाफ 42 रन से हारने के बाद आरसीबी का नेट रन रेट भी खराब हो गया है. अब आरसीबी का नेट रन रेट प्लस 0.255 हो गया है.
आरसीबी को गुजरात और पंजाब पर रहना होगा निर्भर
पंजाब किंग्स अब आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. पंजाब किंग्स का अब नेट रन रेट प्लस 0.389 है जो आरसीबी से अच्छा है. वहीं पंजाब किंग्स को अभी 2 मैच खेलने हैं. ऐसे में पंजाब किंग्स अपना 2 मैच जीत लेती है तो वो 21 अंक के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी. वहीं अगर आरसीबी अपना आखिरी लीग मैच में जीत हासिल करती है और गुजरात टाइटंस अपना आखिरी लीग मैच बार जाती है तब आरसीबी 19 अंक के साथ टॉप-2 में पहुंचेगी.
गुजरात टाइटंस इस वक्त 13 मैचों में 9 जीतकर 18 अंक के साथ टॉप पर है. गुजरात को अपना आखिरी मैच चेन्नई के खिलाफ खेलना है. इस मैच में गुजरात टाइटंस जीत लेती है तो 20 अंक पर पहुंच जाएगी. वहीं पंजाब किंग्स अपना दोनों मैच जीत लेती है तो वो 21 के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी, लेकिन पंजाब किंग्स अपना दोनों मैच हार जाती है और RCB अपना आखिरी मैच जीत लेती है तो 19 अंक के साथ टॉप-2 में पहुंच जाएगी.
मुंबई इंडियंस के पास भी टॉप-2 में पहुंचने का मौका
वहीं पंजाब किंग्स और आरसीबी अपना मैच हार जाती है तो मुंबई इंडियंस अपना आखिरी मैच जीतकर 18 अंक के साथ टॉप-2 में पहुंच जाएगी. देखा जाए तो आने वाला सभी मैच काफी दिलचस्प होने वाला है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अभिषेक शर्मा के गगनचुंबी छक्के ने तोड़ा कार का शीशा, फिर भी मिल गया 5 लाख रुपया, जानें क्यों हुआ ऐसा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पहले ही मैच में शतक लगाने वाला खिलाड़ी पूरे सीजन रहा फ्लॉप, अब टीम प्लेऑफ से हो गई बाहर तो चला बल्ला