IPL 2025: आईपीएल 2025 का मैच नंबर-65 धमाकेदार रहा. आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर में सनराइजर्स विजयी रही. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 231 जैसे नामुमकिन से लक्ष्य का पीछा कर रही थी. उनकी ओर से फिल सॉल्ट ने सबसे ज्यादा रन बनाए. हार के बाद ये धुरंधर खिलाड़ी थोड़े से हताश नजर आए. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कुछ ऐसा कहा, जिसकी काफी चर्चाएं हो रही हैं.
हार से फिल सॉल्ट हुए खफा
आरसीबी को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में SRH के हाथों करारी शिकस्त मिली. इस मैच में वह एक भारी भरकम लक्ष्य का पीछा कर रही थी. सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने विराट कोहली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शानदार शुरुआत दी थी. हालांकि बाद के बल्लेबाजों में से कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका.
जिसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पराजित हुई. सॉल्ट की अर्धशतकीय पारी बेकार चली गई. इस वजह से वह काफी निराश थे. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि लीग मैचों में हारना प्लेऑफ में हारने से ज्यादा बेहतर है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'खुश नहीं हूं', 94 रनों की पारी खेलकर भी ईशान किशन को हुआ पछतावा, दिया चौंकाने वाला बयान
इंग्लिश खिलाड़ी का बयान
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से ओपनर फिल सॉल्ट प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंचे. जहां वह पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नजर आए. इस दौरान सॉल्ट से टीम की हार के ऊपर बात करने के लिए कहा गया. इसके जवाब में 28 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा,
"मुझे इस बात से नफरत है कि हम हार गए, जैसा कि आरसीबी की जर्सी पहले हर कोई होगा. लेकिन हम प्लेऑफ में हारने के बजाय अभी हारना ज्यादा पसंद करेंगे.
शानदार बल्लेबाजी की
फिल सॉल्ट ने एक बार फिर फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं. SRH के खिलाफ बीते दिन उनके बल्ले से एक धुआंधार पारी निकली. जहां सॉल्ट ने 32 गेंदों पर ताबड़तोड़ 62 रन ठोक दिए. उनकी तूफानी पारी में चार चौके व पांच छक्के शामिल रहे.
इस दौरान राइट हैंड बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 193.75 का रहा. उन्हें पैट कमिंस ने हर्षल पटेल के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा. जिसके बाद RCB की जीत की बची हई उम्मीदें भी धूमिल हो गईं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी के पास अभी भी टॉप-2 में पहुंचने का मौका, बस करना होगा ये आसान सा काम