IND vs ENG: आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर जाना है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है, जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी. इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें गिल को कमान सौंपी गई है और ऋषभ पंत को उनका डिप्टी बनाया गया है.
शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम जाएगी इंग्लैंड
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है. शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है. वहीं, ऋषभ पंत को डिप्टी चुना गया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद अब शुभमन गिल और ऋषब पंत के अंडर युवा खिलाड़ियों से सजी टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाना है.
इंग्लैंड दौरे पर भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 20 जून से होने वाली है. इसका इंतजार सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से है. अब गिल और पंत की जोड़ी से उम्मीद होगी कि वह इतिहास रचते हुए भारत को इंग्लैंड में पहली बार टेस्ट सीरीज जिताकर लौटेंगे.
यहां देखें IND vs ENG टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट : 20-24 जून, लीड्स
दूसरा टेस्ट : 2-6 जुलाई, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट : 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स लंदन
चौथा टेस्ट : 23-27 जुलाई, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट : 31 जुलाई - 4 अगस्त, केंगिस्टन ओवल
ऐसी है इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम
शुभमन गिल(कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: श्रेयस अय्यर को BCCI ने फिर किया नजरअंदाज, शानदार प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिला मौका
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कैसा है शुभमन गिल का कप्तानी रिकॉर्ड? नए टेस्ट कप्तान के आंकड़ों के बारे में जानें सब-कुछ
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल बने नए टेस्ट कप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, देखें किसे-किसे मिला मौका