IND vs ENG: भारतीय चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने शनिवार को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान चुना गया है. अपकमिंग टेस्ट सीरीज में गिल भारत की कमान संभालते नजर आएंगे. तो आइए इस आर्टिकल में आपको अपने नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के कप्तानी रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.
शुभमन गिल के कप्तानी रिकॉर्ड?
शुभमन गिल के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करने का अनुभव है. उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर 5 टी-20 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली थी, जिसमें से भारत ने 4 मैच जीते थे और 1 मैच में हार का सामना किया था. इसके अलावा आईपीएल में गिल गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हैं. अब तक वह 25 मैचों में गुजरात की कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें 14 मैचों में GT ने जीत दर्ज की है और 11 मैचों में हार का सामना किया है.
शुभमन गिल के टेस्ट रिकॉर्ड हैं अच्छे
शुभमन गिल ने भारत के लिए अब तक कुल 32 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 59 पारियों में उन्होंने 35.06 के औसत और 59.92 की स्ट्राइक रेट से 1893 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 टेस्ट शतक और आए हैं और 7 अर्धशतक निकले हैं.
ओवरसीज कंडीशंस में कैसे हैं गिल के टेस्ट रिकॉर्ड्स
शुभमन गिल ने 15 अवे मैच खेले हैं, जिसकी 28 पारियों में उन्होंने 27.54 के औसत और 60.22 की स्ट्राइक रेट की मदद से 716 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं.
इंग्लैंड में गिल ने खेला है 1 मैच
शुभमन गिल ने इंग्लैंड की परिस्थितियों में एक टेस्ट मैच खेला है, जो 2020-2021 में खेला गया था. उस मैच में गिल ने 18 के औसत से 36 रन बनाए थे.
ऐसी है इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम
शुभमन गिल(कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल बने नए टेस्ट कप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, देखें किसे-किसे मिला मौका