IND vs ENG: शनिवार 24 मई को टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वॉड की घोषणा कर दी. शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान की भूमिका दी गई है. टीम में कई सारे खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिला है. साथ ही कुछ खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है. वहीं धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आगामी श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है.
श्रेयस अय्यर के साथ हुई नाइंसाफी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बार फिर श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज कर दिया है. 30 वर्षीय मध्यक्रम के बल्लेबाज को इंग्लैंड सीरीज के लिए चुनी गई इंडियन टीम में जगह नहीं मिली है. अय्यर का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. मुंबई के बैटर ने टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद घरेलू क्रिकेट में जमकर पसीना बहाया था.
इसके अलावा उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. और तो और आईपीएल 2025 में भी श्रेयस का बल्ला जमकर बोला था. इंडियन सेलेक्टर्स ने इन सबको दरकिनार करते हुए श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड दौरे से बाहर कर दिया.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इंग्लैंड दौरे पर नई भूमिका में आएंगे नजर
एक साल पहले खेला था आखिरी टेस्ट
श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट पिछले साल इंग्लैंड सीरीज के दौरान खेला था. तब से लेकर अब तक रेड बॉल टीम से वह बाहर चल रहे हैं. अय्यर इंग्लैंड सीरीज के बीच बाहर हो गए थे. जिसके बाद उन्हें दुबारा वापसी का मौका नहीं मिला.
इंग्लैंड के साथ पिछली श्रृंखला के बाद उनका बीसीसीआई के साथ तकरार भी हुआ था. जब उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के निर्देश मिले थे. मगर श्रेयस ने बोर्ड के निर्देशों का पालन नहीं किया था. इसके बाद धुरंधर खिलाड़ी को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी निकाल दिया गया था.
टीम इंडिया का स्क्वॉड इस प्रकार है
शुभमन गिल (कप्तान), पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल बने नए टेस्ट कप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, देखें किसे-किसे मिला मौका