IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली 18 सदस्यीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए अगले महीने इंग्लैंड जाएगी. स्क्वाड में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल है, जिसके लिए शुभमन गिल ने गौतम गंभीर को काफी मनाना पड़ा, तब जाकर उस खिलाड़ी को स्क्वाड में जगह मिल पाई है.
गौतम गंभीर को मनाकर साथी खिलाड़ी को जोड़ा साथ
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो कौन सा खिलाड़ी है, जिसे शामिल करने के लिए नए-नवेले कप्तान शुभमन गिल अड़ गए और हेड कोच गौतम गंभीर को भी मनाया. वो खिलाड़ी कोई और नहीं आईपीएल 2025 में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन हैं. गुजरात टाइटंस के इस ओपनर ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अब तक सबसे अधिक रन बनाए हैं और ऑरेन्ज कैप भी इन्हीं के पास है.
हालांकि, ये बात समझना मुश्किल है कि आखिर गौतम गंभीर साई सुदर्शन के सिलेक्शन के लिए तैयार क्यों नहीं थे. साई सुदर्शन इस वक्त ना केवल बेहतरीन फॉर्म में है बल्कि उनके पास काउंटी क्रिकेट खेलने का भी अनुभव है, जो भारतीय टीम के काम आ सकता है.
बैकअप ओपनर के रूप में बने टीम का हिस्सा
भारतीय क्रिकेट टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड जाना है, जिसके लिए चुनी गई टीम में साई सुदर्शन को शामिल किया गया है. माना जा रहा है कि वह बैकअप ओपनर के तौर पर स्क्वाड में शामिल हुए हैं. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करने आ सकते हैं. यदि ये दोनों खिलाड़ी फॉर्म खोते हैं या किसी वजह से अनुपलब्ध होते हैं, तभी सुदर्शन को मौका मिलने की उम्मीद है.
ऐसी है इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: भारत की टेस्ट टीम में RCB के एक भी प्लेयर को नहीं मिला मौका, इस कारण हुआ है ऐसा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में रोहित शर्मा हासिल कर सकते हैं वो मुकाम, जिसका सपना देख रहे हैं विराट कोहली