/newsnation/media/media_files/2025/01/20/aPGrLf0UqDPx8B2f3Oeg.jpg)
SA20 में सुपर फ्लॉप हुआ MI का बल्लेबाज (Image-Social Media)
SA20: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने एक बल्लेबाज के लिए दिल खोल कर पैसे खर्च किए थे. टीम इस बल्लेबाज के दम पर अगले सीजन का खिताब जीतना चाहती थी लेकिन साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में इस बल्लेबाज के प्रदर्शन ने टीम की चिंता बढ़ा दी है.
इस बल्लेबाज पर लगाया था बड़ा दाव
IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज विल जैक्स को 5 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा था. MI द्वारा खरीदे जाने के बाद RCB ने अपने इस पूर्व खिलाड़ी के लिए RTM का इस्तेमाल नहीं किया. MI कैप जैक्स को खरीदकर काफी खुश नजर आया था. लेकिन SA20 में उनके प्रदर्शन ने एमआई की चिंता बढ़ा दी है.
5 मैच में सिर्फ इतने रन
IPL 2024 में आरसीबी के लिए जैक्स का प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने शतक भी लगाया था. लेकिन SA20 में उनका बल्ला खामोशी की चाहर ओढ़े है. जैक्स 5 मैचों की 4 पारियों में 28.75 की साधारण औसत से महज 115 रन बना सके हैं. जैक्स साउथ अफ्रीका लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेलते हैं.
IPL में ऐसा रहा प्रदर्शन
विल जैक्स विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ साथ उपयोगी स्पिन गेंदबाज भी हैं. पिछले सीजन वे आरसीबी का हिस्सा थे. पिछले सीजन आरसीबी ने उन्हें महज 8 मैचों में खेलने का मौका दिया. जैक्स 175 से उपर की स्ट्राइक रेट और 32.86 की औसत से 230 रन बनाए थे. नाबाद 100 उनका टॉप स्कोर रहा था. इसके अलावा 2 विकेट भी उन्होंने लिए थे.
ये भी पढे़ं- Rishabh Pant: LSG का कप्तान बनते ही ऋषभ पंत रोहित शर्मा को क्यों किया याद? हिटमैन के बारे में कही ये बात
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री के साथ ऐसा क्या किया, सोशल मीडिया पर तारीफ की आई बाढ़